विज्ञापन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: मुंबईवाले सुस्त, गढ़चिरौली में चल रही बंपर वोटिंग, पढ़ें कहां कितना हुआ मतदान

महाराष्ट्र में 11 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 18.14 फीसदी दर्ज किया गया है. बात अगर विधानसभा क्षेत्रों की करें तो गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई, वहीं जलगांव में 11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज 15.62 फीसदी रहा है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: मुंबईवाले सुस्त, गढ़चिरौली में चल रही बंपर वोटिंग, पढ़ें कहां कितना हुआ मतदान
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हो रही है बंपर वोटिंग
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत मतदान अभी भी जारी हैं. महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक 45.53 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में 3 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान गढ़चिरौली में (62.99 फीसदी) दर्ज किया गया है. मुंबई शहर की 10 सीटों पर तीन बजे तक 39.34 फ़ीसदी वोटिंग हुई. मुंबई उपनगर की 26 सीटों पर 40.39 फ़ीसदी वोटिंग हुई. मुंबई से सटे ठाणे में जिले की 18 सीटों पर 38.94 फ़ीसदी वोटिंग हुई. महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग ठाणे जिले में हुई.

दोपहर एक बजे तक अहमदनगर में 32.90 फीसदी, अकोला में 29.87 फीसदी, अमरावती में 31.32 फीसदी, औरंगाबाद में 33.89 फीसदी, मुंबई सिटी में 27.73 फीसदी, मुंबई सब-अर्बन में 30.43 फीसदी, नागपुर में 31.65 फीसदी और नासिक में 32.30 फीसदी मतदान हुआ है.  

वहीं बात अगर सुबह 11 बजे तक हुए मतदान की करें तो उस समय तक भी सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली (30 फीसदी) में हुई थी. वहीं 11 बजे तक सबसे कम मतदान जलगांव में (15.62 फीसदी) हुआ था. इसके अलावा अलावा अहमदनगर में 18.24, औरंगाबाद में 17.45 फीसदी, कोल्हापुर में 20.59 फीसदी, मुंबई सिटी में 15.78 फीसदी और मुंबई सब-अर्बन क्षेत्र में 17.99 फीसदी मतदान हुआ था. बात अगर 9 बजे तक की मतदान की करें तो मतदान का कुल परसेंटेज 6.61 रहा था. अगर बात विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेज की करें तो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 9 बजे तक कुल 12.33 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि मुंबई सिटी में 6.25 फीसदी और मुंबई सब-अर्बन में कुल 7.88 फीसदी तक मतदान हुआ था. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे वैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखने लगीं. कहा जा रहा है कि 2019 की तुलना में इस बार वोटिंग का परसेंटेज ज्यादा रह सकता है. ऐसा हुआ तो इसका असर चुनावी नतीजों पर भी खास तौर पर पड़ेगा. 

सीटसुबह 9 बजे वोटिंग प्रतिशतसुबह 11 बजे वोटिंग प्रतिशतदोपहर 1 बजे वोटिंग प्रतिशतदोपहर 3 बजे वोटिंग प्रतिशतशाम 5 बजे वोटिंग प्रतिशतकुल 
अहमदनगर 5.91 18.2432.90
अकोला6.0816.3529.87
अमरावती6.06 17.4531.32
औरंगाबाद7.0518.9833,89
बीड6.8817.4132.58
भंडारा6.2119.4435.06
बुलधाना6.1619.2332.91
चंद्रापूर8.0521.5035.54
धुले6.7920.1034.05
गढ़चिरौली12.3330.005089
गोंडिया7.9423.3240.46
हिंगोली6.4519.2035.97
जलगांव5.8515.6227.88
जालना7.5121.2936.42
कोल्हापुर7.3820.5938.56
लातुर5.9118.5533.27
मुंबई सिटी6.2515.7827.73
मुंबई सब-अर्बन7.8817.9930.43
नागपुर6.8618.9031.65
नंदेड़5.4213.6728.15
नंदुरबार7.7621.6037.40
नाशिक6.8918.7132.30
ओसमानाबाद4.8517.0731.75
पालघर7.3019.4033.40
परभानी6.5918.4933.12
पुणे5.5315.6429.03
रायगढ़7.5520.4034.84
रत्नागिरी9.3022.9338.52
सांगली5.1418.5533.50
सिंधुदुर्ग8.6118.7238.34
सोलापुर5.0720.9129.44
थाणे6.6615.6428.35
वर्धा5.9318.8634.55
सतारा6.1218.7134.78
वासिम5.3316.2229.31
यवतमाल7.1719.3834.10

महाराष्ट्र और मुंबई में शुरू से ही अलग रहा है वोटिंग परसेंटेज 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 1967 में पूरे महाराष्ट्र में  60.5 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं मुंबई में कुल मतदान 67.7 फीसदी रहा था. वहीं अगर बात 1980 विधानसभा चुनाव की करें तो महाराष्ट्र में कुल मतदान 53.3 फीसदी था वहीं मुंबई में उस दौरान 37.1 फीसदी मतदान हुआ था. 1995 में महाराष्ट्र में कुल मतदान का प्रतिशत 72.0 फीसदी जबकि मुंबई में 59 फीसदी मतदान किया गया था. बात अगर 2019 की करें तो पूरे महाराष्ट्र में मतदान का कुल प्रतिशत 61 था जबकि मुंबई में पिछले चुनाव में 52 फीसदी मतदान किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: