विज्ञापन

मुंबई में ड्रग्स प्रोडक्शन के लिए पाकिस्तान से हो रही फंडिंग! D कंपनी पर नशे का नेटवर्क फैलाने का शक

जांच में यह भी सामने आया है कि दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी माने जाने वाला सलीम डोला इन ड्रग्स को बेचने का काम संभालता है. हालांकि फिलहाल वह फरार है.

मुंबई में ड्रग्स प्रोडक्शन के लिए पाकिस्तान से हो रही फंडिंग! D कंपनी पर नशे का नेटवर्क फैलाने का शक
मुंबई में ड्रग्स प्रोडक्शन को लेकर बड़ा खुलासा.
  • मुंबई क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली है कि अनवर बाबू शेख ने पाक से भारत में ड्रग्स उत्पादन के लिए फंडिंग की .
  • अनवर बाबू शेख पर हत्या, जबरन वसूली और संगठित अपराध से जुड़े गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं.
  • दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला पर ड्रग्स की बिक्री का काम संभालने का आरोप है. फिलहाल वह फरार है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स के प्रोडक्शन (Mumbai Drugs Production) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार,अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का भाई अनवर बाबू शेख उर्फ अनवर भाई पाकिस्तान से बैठकर भारत में ड्रग्स निर्माण के लिए फंडिंग कर रहा है. मुंबई क्राइम ब्रांच को इस मॉड्यूल से जुड़ी बड़ी जानकारी हाथ लगी है. जिसके बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या  D कंपनी भारत में नशे का नेटवर्क फैलाने की साजिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार केंद्र, लोकसभा में सोमवार तो राज्यसभा में मंगलवार को होगी बहस

अनवर पर हत्या, जबरन वसूली समेत कई आरोप

जिस अनवर पर ड्रग्स के प्रोडक्शन के लिए फंडिंग का आरोप है, वह साल  1984 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान भाग गया था. उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और संगठित अपराध से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं. 2021 में एक बिल्डर को धमकाने के मामले में भी उसका नाम सामने आया था. अब उस पर पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स उत्पादन के लिए पैसे भेजने का शक जताया जा रहा है.

दाऊद के करीबी पर ड्रग्स को बेचने का आरोप

जांच में यह भी सामने आया है कि दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी माने जाने वाला सलीम डोला इन ड्रग्स को बेचने का काम संभालता है. हालांकि फिलहाल वह फरार है. क्राइम ब्रांच उसके बेटे ताहिर डोला और भांजे मुस्तफा क़ुब्बावाला को यूएई से गिरफ्तार कर भारत ला रही है. 

आरोपी शब्बीर सिद्धीकी का बयान दर्ज

 इस मामले में आरोपी शब्बीर सिद्धीकी का बयान भी दर्ज किया गया है. शब्बीर ने बताया कि गैंग का लीडर सरवर खान साजिद नाम के एक युवक को अगवा कर नेरुल स्थित एक बंगले में लाया था. वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. सरवर ने धमकाते हुए कहा, “तुझे पता नहीं क्या मैं छोटा शकील के भाई अनवर भाई के लिए काम करता हूं? तुझे जो पैसे दिया है वो अनवर भाई का है. पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे.”

मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन

शब्बीर के मुताबिक, इसके बाद उसकी खुद भी बेल्ट और लकड़ी से पिटाई की गई. उसे नंगा कर नचवाया गया और उसका वीडियो भी शूट किया गया. सरवर ने यह भी कहा कि अनवर भाई जो पैसा ड्रग्स (एमडी) खरीदने में लगाते हैं, वही MD उमेदुर रहमान और सलीम डोला बेचते हैं. बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने इस केस में अहम कार्रवाई करते हुए ड्रग्स व्यापारी साजिद इलेक्ट्रिकवाला को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक महीने बाद रेस्क्यू किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com