विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2019

JDU ने बताया कन्हैया कुमार का समर्थन क्यों नहीं कर रही RJD? कहा- ये लालू यादव की रणनीति का हिस्सा

केसी त्यागी ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) तेजस्वी को लेकर राजनीतिक असुरक्षा में रहते हैं, इसलिए वे उनके आसपास भी युवा नेता खड़ा नहीं होने देते.

JDU ने बताया कन्हैया कुमार का समर्थन क्यों नहीं कर रही RJD? कहा- ये लालू यादव की रणनीति का हिस्सा
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के जरिए लालू यादव पर पर हमला बोला. त्यागी ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) तेजस्वी को लेकर राजनीतिक असुरक्षा में रहते हैं, इसलिए वे उनके आसपास भी युवा नेता खड़ा नहीं होने देते. त्यागी ने कहा, 'कन्हैया कुमार की राजनीतिक विचारधारा से हम असहमत हैं. लेकिन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने देश में एक नाम किया है.'

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कन्हैया कुमार का समर्थन आरजेडी क्यों नहीं कर रही है. त्यागी ने बताया, 'लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को लेकर राजनीतिक असुरक्षा में रहते हैं. वह तेजस्वी के आस-पास कोई युवा नेता खड़ा भी नहीं होने देते. कन्हैया कुमार को समर्थन न करने का फैसला उनकी इसी रणनीति का हिस्सा है.'

बेगूसराय सीट से लड़ने में आनाकानी करने के पीछे गिरिराज सिंह का आत्म सम्मान या कन्हैया कुमार?

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'लालू यादव भूमिहारों से नफरत करते हैं. उनके समारोह में पहले नारा लगता था, 'भूरा बाल साफ करो'. यहां भूरा भूमिहारों के लिए कहा जाता था. लालू यादव ने एक भी भूमिहार समुदाय को टिकट नहीं दी है.'

बिहार की बेगूसराय सीट पर क्या RJD करेगी कन्हैया का समर्थन, जानिये क्या मिला जवाब

गिरिराज सिंह की नवादा से टिकट कटने पर मामले पर त्यागी ने कहा, 'मुंगेर सीट जदयू और एलजेपी के बीच समझौते की वजह से बदली गई है. गिरिराज सिंह ने नवादा और बेगूसराय दोनों में काम किया है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. वो चुनाव जीतेंगे.'

कन्हैया कुमार लेफ्ट उम्मीदवार के तौर पर बेगूसराय से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, महागठबंधन ने नहीं दिया था टिकट

बता दें, महागठबंधन की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद अब छात्र नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) बेगूसराय सीट से ही CPI की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा CPI की बिहार इकाई के सचिव सत्यनारायण सिंह ने पटना में की है. कन्हैया कुमार की दावेदारी के बाद अब बेगूसराय लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यहां अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. एक ओर जहां बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह होंगे, तो दूसरी ओर मोदी लहर में भी अपनी छाप छोड़ने वाले राजद के तनवीर हसन और इधर युवाओं के बीच अपनी पहचान बनाने वाले जेएनयू के छात्र नेता रह चुके कन्हैया कुमार.

बिहार महागठबंधन ने कन्हैया कुमार को नहीं दिया 'भाव', क्या तेजस्वी यादव की है भूमिका? जानें पूरा मामला 

माना जा रहा है कि कन्हैया (Kanhaiya Kumar) की उम्मीदवारी को अन्य वामपंथी दल भी अपना समर्थन देंगे और वह संयुक्त लेफ्ट दलों के साझा उम्मीदवार होंगे. इससे पूर्व CPI के केंद्रीय नेताओं से लेकर के राज्य नेतृत्व यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि राजद कन्हैया कुमार को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजद के इसी स्टैंड को देखते हुए सीपीआई ने फ़ैसला किया कि वह इस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कन्हैया कुमार ही उनके उम्मीदवार होंगे.

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी बोले- कन्हैया कुमार चुनाव लड़ने के लिए बेचैन क्यों हैं?

VIDEO- कन्हैया कुमार बेगूसराय से लड़ेंगे चुनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: