विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2023

गार्डेनिंग के काम आते हैं इस सब्जी के छिलके, फेंकने की बजाए ऐसे बनाएं खाद

अब से आप यहां बताए जा रहे हैक को जानने के बाद सब्जियों के छिलके (vegetable peels) को फेंकने की बजाए, स्टोर करके रखेंगे.

गार्डेनिंग के काम आते हैं इस सब्जी के छिलके, फेंकने की बजाए ऐसे बनाएं खाद
प्याज के छिलके ऑर्गेनिक खेती (organic farming) के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

Gardening tips : आमतौर पर सब्जियों का छिलका लोग फेक देते हैं. क्योंकि बहुत कम को ही पता होता है छिलके कैसे रिसाइकल (recycle peels hacks) करके गार्डेनिंग के लिए खाद तैयार किया जा सकता है. लेकिन अब से आप यहां बताए जा रहे हैक को जानने के बाद सब्जियों के छिलके (vegetable peels) को फेंकने की बजाए, स्टोर करके रखेंगे. चलिए आज आपको हम बताते हैं प्याज के छिलके (pyaz chilka) से कैसे खाद तैयार करते हैं. 

डॉक्टर के बताए इस होम मेड सीरम से चेहरे के गड्ढे जाएंगे भर, बनाने का तरीका यहां जानिए

प्याज के छिलके की खाद | onion peel compost

- आप एक लीटर पानी (water) में 3 से 4 मुट्ठी प्याज के छिलके (onion peel) डालकर 24 घंटे के लिए ढककर रख दीजिए. इसे आप छाया वाली जगह पर रखिए. आप ठंड के मौसम में इसको बना रहे हैं तो 48 घंटे के लिए ढक दीजिए. 

- अब आप इस मिश्रण को छान लीजिए. अब आप इस पानी को 10 से 15 दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं. वहीं, छिलकों को वर्मीकंपोस्ट बनाने के लिए रख सकते हैं. अब आप घोल को रोज पौधे की सिंचाई करते समय छिड़काव कीजिए. लेकिन पौधे की जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करिए. 

- आपको बता दें कि प्याज के छिलके में पोटैसियम, कैल्सियम, लोहा, मैग्नीसियम और तांबा होता है. जो कि पौधों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. 

- प्याज के छिलके ऑर्गेनिक खेती (organic farming) के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. तो आगे से आप इन छिलकों को फेंकने की बजाय स्टोर करने में ही भलाई है. यह आपके गार्डेन को हरा-भरा रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com