विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

Winter Special Beauty Face Packs: खास सर्दियों के लिए हैं ये ब्यूटी फेसपैक, बेजान स्किन को बना सकता है ग्लोइंग

Skin care: आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है पपीता. आज हम आपको बताएंगे घर बैठे पपीते की मदद से बनाये जाने वाले फेस पैक, जो आपके चेहरे से धब्बे और पिंपल्स की समस्या को दूर कर आपको दे सकता है पार्लर जैसा ट्रीटमेंट.

Winter Special Beauty Face Packs: खास सर्दियों के लिए हैं ये ब्यूटी फेसपैक, बेजान स्किन को बना सकता है ग्लोइंग
Beauty Tips: अगर चाहिए Glowing Skin तो घर में बनाएं ये फेस पैक
नई दिल्ली:

Face Pack: आजकल खूबसूरत दिखने के लिए लोग हजारों रूपये पार्लर में पानी की तरह बहा देते हैं. आज हम आपको इन खर्चों से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आये हैं, जो आपके फायदेमंद साबित होगी. विटामिन ए, सी और ई का एक समृद्ध स्रोत और एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर पपीता (Papaya) आपकी स्किन (Skin) को हाइड्रेट करने का काम करता है. बता दें कि पपती स्किन के लिए सुपरफूड (Superfood) माना जाता है. ये न केवल आपकी सेहत के लिए, बल्कि आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन ए (Vitamin A) और पापेन नामक एंजाइम डेड स्किन को हटाने के साथ स्किन पर को लचीला और बेहतर करने का काम करता है. आज हम आपको बताएंगे घर बैठे पपीते (Papaya) की मदद से बनाये जाने वाले फेस पैक, जो आपके चेहरे से धब्बे और पिंपल्स की समस्या को दूर कर आपको दे सकता है पार्लर जैसा ट्रीटमेंट.

Health Tips: आपकी किचन का ये मसाला भूख बढ़ाने में है कारगर, बीमारियों की भी कर सकता है छुट्टी

पपाया फेस पैक बनाने की सामग्री (Ingredients To Make Papaya Face Pack)

  • 1 /4 कप पपीता (पका).
  • 1 टेबलस्पून शहद.
  • 1 टेबलस्पून नींबू का रस.

8v5n9g5

पपाया फेस पैक बनाने की विधि (How To Make Papaya Face Pack)

  • पपीते को छोटे टुकड़ों में काट लीजिये.
  • एक कटोरी में अच्छी तरह से मसल लें.
  • दूध और शहद मिलाकर फिर मसल लें.
  • चाहें तो चंदन पाउडर/मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर तैयार कर लें.
  • सारी सामग्री मिलाकर फिर मसलें.
  • ख्याल रखें कि गुठली ना बनने पाए.
  • चिकना पेस्ट तैयार करें.

l5qjfvu

पपाया फेस पैक ऐसे करें अप्लाई (How To Apply Papaya Face Pack)

  • रेडी पेस्ट को अंगुलियों पर लें.
  • समान रूप से चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें.
  • गर्दन, नाक और माथे पर हल्की मसाज करें.
  • सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
  • इसके बाद मुलायम कपड़े से चेहरे को अच्छी तरह पोंछ लें.
  • ध्यान रखें मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.

कितनी देर लगाएं पपाया फेस पैक (How Long To Apply Papaya Face Pack)

  • इस पैक को आप 10 से 15 मिनट लगा सकते हैं.
  • पपाया फेस पैक आप हफ्ते में दो बार जरूर लगायें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com