Is washing powder better than liquid for the environment : कहते हैं अगर आप कपड़ों की लाइफ बढ़ाना चाहते है और लंबे समय तक कपड़ों को नए जैसा बनाए रखना चाहते हैं, तो इसके लिए उनकी ठीक तरीके से धुलाई (cloth washing tips) बहुत ज्यादा जरूरी है. कपड़ों को या तो हाथ से धोया जाता है या फिर वाशिंग मशीन में या कुछ कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग करवाई जाती है. इसके लिए कपड़े धोने (cleaning tips) के साबुन से लेकर डिटर्जेंट और लिक्विड सोप तक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कपड़ों को धोने के लिए सबसे बेस्ट क्या होता है? आइए हम आपको बताते हैं डिटर्जेंट और लिक्विड में कौन सा आपको कपड़ों के लिए इस्तेमाल (Liquid detergent or powder detergent) करना चाहिए.
बच्चा पढ़ते समय कभी नहीं करेगा फिर आनाकानी, बस आज से 9-8-7 स्टडी मेथड अपनाइए, ये है बेस्ट तरीका
लिक्विड vs पाउडर डिटर्जेंट
जब बात कपड़ों की धुलाई की हो, तो पाउडर डिटर्जेंट की तुलना में लिक्विड डिटर्जेंट में ज्यादा एक्टिव इनग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं, जो कपड़ों की डीप क्लीनिंग तो करते ही है साथ ही कपड़ों के धागे और रुओ को नया जैसा बनाए रखते हैं. हालांकि, लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल ज्यादातर फ्रंट लोड और टॉप लोड वॉशिंग मशीन में किया जाता है.
कीमत के हिसाब से कौन सा है बेहतर डिटर्जेंट
जब बात कीमत की आए तो लिक्विड डिटर्जेंट पाउडर डिटर्जेंट की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं. जैसा कि हमने बताया कि लिक्विड डिटर्जेंट में एक्टिव इनग्रेडिएंट्स ज्यादा होते हैं, इसके कारण इसकी कॉस्टिंग बढ़ जाती है. जबकि पाउडर डिटर्जेंट में झाग ज्यादा बनता है, लेकिन इससे बाद में कपड़ों पर एक सफेद परत बनने लगती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पाउडर डिटर्जेंट की तुलना में लिक्विड डिटर्जेंट कपड़ों की बेहतर सफाई करते हैं और कपड़ों को लंबे समय तक नया बनाए रखते हैं.
इस तरह से करें कपड़ों की धुलाई
- जब आप कपड़ों को धोते हैं, तो पानी के तापमान की जांच करना बहुत जरूरी है. पानी बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा नहीं होना चाहिए, आप गुनगुने पानी या रूम टेंपरेचर पानी में कपड़े धो सकते हैं.
- तेल या ग्रीस के दाग हटाने के लिए पाउडर डिटर्जेंट ज्यादा असर नहीं करते, लेकिन अगर आप दाग पर लिक्विड डिटर्जेंट सीधे लगाकर इस्तेमाल करते हैं तो इससे दाग धब्बों को आसानी से हटाया जा सकता है.
- डेलिकेट कपड़ों के लिए लिक्विड डिटर्जेंट बेहतर माने जाते हैं. जबकि नॉर्मल इस्तेमाल के लिए आप पाउडर डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह लिक्विड डिटर्जेंट से थोड़े सस्ते होते हैं.
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं