विज्ञापन

गाली देने की आदत कैसे बंद करें? किसी भी आदत को छोड़ने के लिए कितने दिन लगते हैं, यह रहा जवाब

बार-बार गाली देने से क्या होता है? तेज रफ्तार जिंदगी में गुस्सा और तनाव गालियों की आदत बढ़ा देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप जानें किसी के गाली देने पर शांत कैसे रहें और अपनी गाली देने की आदत को आसान तरीकों से कैसे कंट्रोल करें.

गाली देने की आदत कैसे बंद करें? किसी भी आदत को छोड़ने के लिए कितने दिन लगते हैं, यह रहा जवाब
मनुष्य गाली क्यों देता है.

Gali dene ki aadat kaise chhode: आज के तेज रफ्तार और भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के पास न तो खुद के लिए वक्त है और न ही अपने गुस्से को समझने का धैर्य. काम का प्रेशर, रिश्तों की उलझन, ट्रैफिक, सोशल मीडिया और लगातार तुलना का माहौल इंसान को अंदर से बेचैन बना देता है. इसी बेचैनी का असर सबसे पहले उसकी भाषा पर पड़ता है. गाली देना अब सिर्फ गुस्से की अभिव्यक्ति नहीं रह गया है, बल्कि कई लोगों के लिए ये आदत बन चुका है. कुछ लोग इसे मजाक समझकर इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ इसे अपनी ताकत दिखाने का जरिया मानते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि गाली देने से न तो समस्या हल होती है और न ही मन हल्का होता है. उल्टा ये आदत आपकी इमेज, रिश्तों और मानसिक शांति को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती है. अच्छी बात ये है कि सही समझ और छोटे बदलावों से इस आदत पर काबू पाया जा सकता है.

बादाम, अखरोट, काजू, पिस्ता...कौन सा ड्राई फ्रूट खाने से चेहरे पर ग्लो आता है?

गाली देने की आदत कैसे छोड़े? (How to Stop Abusive Language?)

गाली छोड़ने का पहला कदम है अपने ट्रिगर्स को पहचानना. ये समझना जरूरी है कि आपको कब और क्यों गुस्सा आता है. बोलने से पहले खुद को पांच सेकंड देने की आदत डालें ताकि शब्द बाहर आने से पहले रुक जाएं. गाली की जगह हल्के या मजाकिया शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू करें. मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग और पॉजिटिव बातचीत धीरे-धीरे भाषा को संतुलित बनाती है. अच्छी संगत भी इसमें बड़ी भूमिका निभाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: couple fight

मनुष्य गाली क्यों देता है? (Why Do Humans Abuse?)

गाली देने के पीछे गुस्सा, फ्रस्ट्रेशन, तनाव और माहौल सबसे बड़ी वजह होते हैं. कई बार इंसान अपने इमोशन्स को शब्दों में ढंग से नहीं कह पाता, तो गाली उसका शॉर्टकट बन जाती है. कुछ लोग इसे खुद को ताकतवर दिखाने का तरीका मानते हैं. लेकिन लंबे समय में यह आदत रिश्तों में दूरी और सम्मान की कमी पैदा करती है.

अगर कोई गाली दे तो क्या करना चाहिए? (What to Do If Someone Abuses You?)

अगर कोई आपको गाली देता है तो सबसे जरूरी है शांत रहना. उसी भाषा में जवाब देना हालात को और बिगाड़ सकता है. सामने वाले को साफ और शांति से बताएं कि आपको ये व्यवहार पसंद नहीं. जरूरत हो तो बातचीत से दूरी बनाना भी सही विकल्प है. खुद के मेंटल पीस को प्रायोरिटी देना कमजोरी नहीं बल्कि समझदारी है. 

इंस्टाग्राम पर कोई गाली दे तो क्या करें? (What to Do If Someone Abuses You on Instagram?)

सोशल मीडिया पर गाली मिलने पर इमोशनल रिएक्ट न करें. ऐसे अकाउंट को तुरंत ब्लॉक, रिस्ट्रिक्ट या रिपोर्ट करें. इंस्टाग्राम में एब्यूसिव शब्दों को फिल्टर करने का ऑप्शन भी मौजूद है. इससे आपकी डिजिटल स्पेस सुरक्षित और पॉजिटिव बनी रहती है.

गालियां बकने की क्रिया क्या है? (What Is the Act of Abusing Called?)

किसी के प्रति अपमानजनक, गंदी या कड़वी भाषा का उपयोग करना ही गाली बकना कहलाता है. ये एक ऐसी आदत है. जिसे लोग माहौल और संगत से सीख लेते हैं.

गालियां कितने प्रकार की होती हैं? (Types of Abusive Language)

1. अपमानजनक

2. गुस्से वाली

3. मजाक या फ्रेंडली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com