
Parenting Tips: बदलते मौसम में छोटे बच्चों को हल्का बुखार हो जाना आम बात है. हालांकि, कई बार बुखार जल्दी ठीक करने के कोशिश में हम कुछ ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो बच्चे की तबीयत को और बिगाड़ सकती हैं. बच्चों के डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीडियाट्रिशियन ने 4 बड़ी गलतियों का जिक्र किया है, जिन्हें हर मां-बाप को करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में-
बच्चे को बुखार हो, तो न करें ये गलती
नंबर 1- गर्म कपड़े न पहनाएंअक्सर जब बच्चे को बुखार होता है, तो हम उसे स्वेटर, टोपी या कंबल में लपेट देते हैं. लेकिन डॉक्टर कहते हैं कि यह बिल्कुल गलत है. जब बच्चे को गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं, तो शरीर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है, जिससे बुखार और बढ़ जाता है. ऐसे में बच्चे को हल्के सूती कपड़े पहनाएं और शरीर को खुला रखें ताकि बॉडी टेंपरेचर कंट्रोल में आए.
नंबर 2- सिर पर ठंडी पट्टी न रखेंबुखार में सिर पर पट्टी रखना आम बात है, लेकिन कई माता-पिता बर्फ या बहुत ठंडे पानी की पट्टी रख देते हैं, जो नुकसान कर सकती है. डॉक्टर अर्पित के मुताबिक, पट्टी हमेशा सामान्य या गुनगुने पानी की होनी चाहिए. इससे बच्चे को आराम मिलेगा और बुखार भी धीरे-धीरे कम होगा.
नंबर 3- जबरदस्ती खाना न खिलाएंबुखार में बच्चों की भूख कम हो जाती है. ऐसे में उन्हें जबरदस्ती खाना खिलाना ठीक नहीं है. इससे उल्टी या पेट खराब हो सकता है. इसके बजाय, उन्हें सूप, दाल का पानी, नारियल पानी, ओआरएस जैसी तरल चीजें दें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो और बच्चा कमजोर न पड़े.
नंबर 4- पंखा या एसी बंद न करेंइन सब से अलग कुछ लोग सोचते हैं कि बुखार में बच्चे को ठंडी हवा से बचाना चाहिए, इसलिए पंखा या एसी बंद कर देते हैं. लेकिन पीडियाट्रिशियन ऐसा भी न करने की सलाह देते हैं. डॉक्टर बताते हैं, बुखार होने पर बच्चे के कमरे का पंखा या एसी बंद न करें. कमरे में गर्मी न होने दें, हवा चलती रहनी चाहिए ताकि तापमान सामान्य बना रहे. हां, बहुत तेज हवा या सीधे बच्चे पर एसी न चलाएं.
इस तरह 4 छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप बेहतर तरीके से अपने बच्चे का ख्याल रख सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं