
Onion Juice on Hair: आज के समय में लोग कम उम्र में ही बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहने लगे हैं. इनमें सफेद बाल, हेयर फॉल, हेयर थिनिंग और डैंड्रफ की समस्या सबसे आम है. अब, इनसे निजात पाने के लिए लोग तमाम तरह के महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ कई तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं. इन्हीं नुस्खों में से एक है प्याज के रस का इस्तेमाल. प्याज को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या ये नुस्खा वाकई असरदार है? आइए जानते हैं इसे लेकर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं-
घर पर प्राकृतिक रूप से गुलाब जल कैसे तैयार करें? दादी का बताया तरीका है बेहद आसान
बालों में प्याज का रस लगाने से क्या होता है?
इस विष्य पर मशहूर अमेरिकी डॉक्टर एरिक बर्ग ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, प्याज का रस एक असरदार नुस्खा है, जो आपके बालों को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है.
मिलते हैं ये फायदेसफेद बालों से छुटकारा
डॉक्टर बर्ग बताते हैं, प्याज में एक खास एंजाइम होता है, जिसे कैटालेज (Catalase) कहते हैं. यह एंजाइम हमारे बालों में मौजूद हाइड्रोजन पेरोक्साइड को तोड़ता है. यही हाइड्रोजन परॉक्साइड बालों को धीरे-धीरे सफेद करने लगता है. ऐसे में जब आप प्याज का रस सिर पर लगाते हैं, तो ये प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिससे बालों का सफेद होना रुक सकता है.
लंबे और घने बालप्याज में सल्फर भरपूर मात्रा में होता है. वहीं, हमारे बालों में मौजूद केराटिन नामक प्रोटीन भी सल्फर से बना होता है. ऐसे में जब हम प्याज का रस बालों में लगाते हैं, तो यह जड़ों को पोषण देता है और बालों को मजबूत और घना बनाता है. इससे हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है.
डॉक्टर बर्ग बताते हैं, इसे लेकर साल 2002 में एक स्टडी भी की गई. इस स्टडी में एलोपेसिया (बाल झड़ने की बीमारी) से पीड़ित कुछ लोगों को शामिल किया गया. इन सभी ने लगातार 4 हफ्ते तक बालों में प्याज का रस लगाया. तय समय बाद देखा कि 73% लोगों को नए बाल उगने लगे. इससे साबित होता है कि प्याज का रस गंजेपन में भी मदद कर सकता है या हेयर फॉल को रोककर हेयर ग्रोथ में असर दिखा सकता है.
फंगल और डैंड्रफ से छुटकाराइन सब से अलग डॉक्टर बताते हैं, प्याज का रस एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में यह स्कैल्प पर फंगल और यीस्ट संक्रमण को रोकता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो सकती है.
कैसे लगाएं प्याज का रस?- इसके लिए 1-2 प्याज को छीलकर पीस लें या उसका रस निकाल लें.
- इस रस को सिर की जड़ों में अच्छे से लगाएं.
- 30-45 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें.
- आप हफ्ते में 2-3 बार ऐसा कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं