विज्ञापन

एक्‍टर आमिर खान से जानिए वजन घटाने का सॉलिड फॉर्मूला, पेट पक्‍का हो जाएगा पतला

Aamir Khan Weight Loss Formula: वजन घटाने के लिए आमिर खान का सिंपल फॉर्मूला है... 50% डाइट, 25% एक्सरसाइज और 25% नींद. उन्होंने कैलोरी कंट्रोल, हाई प्रोटीन-लो कार्ब डाइट, और हाइड्रेशन पर जोर दिया. साथ ही, 7-8 घंटे की नींद को जरूरी बताया.

एक्‍टर आमिर खान से जानिए वजन घटाने का सॉलिड फॉर्मूला, पेट पक्‍का हो जाएगा पतला
Bollywood celebrity fitness : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का ये फॉर्मूला जरूर आजमाएं.

Aamir Khan Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए हमें अपनी डेली रूटीन की जिंदगी में कुछ छोटे-छोटे लेकिन असरदार बदलाव करने की जरूरत होती है. खासकर सुबह की शुरुआत कैसी हो ये फैट लॉस में जरूरी रोल प्ले करता है. चाहे बात पेट की चर्बी घटाने (How To Lose Weight Fast) की हो या फिर पूरे शरीर के वजन को कम करने की, सभी उपाय तभी असर दिखाते हैं जब हम अपनी लाइफस्टाइल को वेट लॉस के फेवरेबल बनाते हैं. अगर आप भी तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का ये फॉर्मूला जरूर (Aamir Khan Transformation Diet) आजमाएं. आमिर ने अपने एक्सपीरियंस के आधार पर कुछ (Aamir Khan Diet And Workout) खास टिप्स दिए हैं, जिनकी मदद से उन्होंने कम वक्त में काफी वजन घटाया.

सूर्य नमस्कार और अनुलोम-विलोम से घटा सकते हैं वजन, एक्सपर्ट ने बताए चौंकाने वाले फायदे

इस तरीके से घटाया वजन (Amir Khan Weigth Loss Secret)

आपको पता ही है, आमिर खान अक्सर अपने जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका देते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वजन घटाने का एक खास फॉर्मूला शेयर किया था, जिसमें उन्होंने तीन चीजों को सबसे जरूरी बताया. आमिर के अनुसार, वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज, बैलेंस डाइट और अच्छी नींद बेहद जरूरी हैं. ये तीनों मिलकर ऐसा मजबूत फॉर्मूला बनाते हैं, जिसकी मदद से वजन कम करना न सिर्फ आसान होता है, बल्कि टिकाऊ भी.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

1. वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज है बेहद जरूरी: आमिर खान मानते हैं कि वजन घटाने के लिए तीन चीजें सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. 50% डाइट, 25% वर्कआउट और 25% आराम यानी नींद. बहुत से लोग वेट लॉस के चक्कर में तरह-तरह की डाइट्स अपनाते हैं. कोई रोटी छोड़ देता है, कोई चावल, तो कोई लो-प्रोटीन डाइट पर चला जाता है. लेकिन आमिर ने इनमें से कुछ भी नहीं किया.

उन्होंने पुराने और आसान तरीके से ही वजन घटाया. कैलोरी इनटेक कम करके. उनका मानना है कि अगर आप रोजाना 2000 कैलोरी खा लेते हैं, तो वजन ज्यादा नहीं घटेगा. लेकिन अगर आप 1500 कैलोरी खाते हैं और 2000 कैलोरी खर्च करते हैं, तो रोजाना 500 कैलोरी का अंतर बनता है. एक हफ्ते तक ऐसा करने पर करीब 3500 कैलोरी कम हो जाती हैं, जो वजन घटाने में बड़ा रोल प्ले करती हैं. इस सिंपल लेकिन असरदार फॉर्मूले को अपनाकर आप भी अपने वजन को कम कर सकते हैं.

2. वजन घटाने के लिए कैसा हो डाइट प्लान: वजन कम करने के लिए एक सही और बैलेंस डाइट प्लान अपनाना बेहद जरूरी होता है. अगर आप भी अपना वजन घटाना चाहते हैं, तो सबसे पहले रोजाना अपनी कैलोरी इनटेक को कम करना शुरू करें. इसके साथ ही लो-कार्ब और हाई-प्रोटीन डाइट को फॉलो करना फायदेमंद रहता है.
प्रोसेस्ड फूड, चीनी, और जंक फूड से दूरी बनाए रखें, क्योंकि ये फैट बढ़ाने का बड़ा कारण होते हैं. एक बार में ज्यादा खाने की बजाय दिनभर में थोड़ा-थोड़ा करके खाएं. इससे बॉडी में फैट स्टोर होने की संभावना कम हो जाती है.

साथ ही, हाइड्रेशन का भी खास ध्यान रखें. दिनभर पर्याप्त पानी पीते रहें, ताकि मेटाबॉलिज्म एक्टिव बना रहे और टॉक्सिन्स बाहर निकलते रहें. इस तरह की डाइट प्लान वजन घटाने में काफी मददगार हो सकती है.

3. वजन घटाने में नींद का अहम रोल: अक्सर लोग वजन घटाने के दौरान नींद को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आमिर खान इसके महत्व को अच्छी तरह समझते हैं. उनका मानना है कि अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए.

अच्छी नींद से न सिर्फ शरीर की रिकवरी होती है, बल्कि मेटाबॉलिज्म भी सही तरीके से काम करता है. जब नींद पूरी होती है, तो स्ट्रेस लेवल कम होता है, जिससे वजन घटाने की प्रोसेस तेज हो जाती है. इसलिए, वजन घटाने के लिए सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज ही नहीं, बल्कि पूरी और गहरी नींद भी उतनी ही जरूरी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: