
Healthy diet tips for bloating: अक्सर लोग हेल्दी डाइट में सब्ज़ियां तो खाते हैं, लेकिन इसके बाद पेट फूलना, गैस और क्रैम्प्स जैसी दिक्कतें परेशान कर देती हैं. यही वजह है कि बहुत से लोग सब्ज़ियों से दूरी बना लेते हैं, लेकिन अब आपके लिए खुशखबरी है.
ये भी पढ़ें:- सिर की खुजली और डैंड्रफ के चक्कर में हो रही हैं लोगों के सामने बेइज्जती, करें ये काम...तुरंत मिलेगा आराम
गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट ने दी खास लिस्ट (veggies that don't cause gas)
इंस्टाग्राम पर The Stomach Doc नाम से मशहूर डॉ. जोसेफ सल्हाब ने बताया है कि, कुछ सब्ज़ियां ऐसी हैं जिन्हें खाने से पेट फुलने या भारीपन की समस्या नहीं होती. अपने वीडियो में उन्होंने कहा, अगर सब्ज़ियां खाने के बाद पेट फूल जाता है, तो ये लो-ब्लोट सब्ज़ियां आपके लिए सही रहेंगी. इन्हें ज़रूर ट्राई करें.

कौन-सी सब्ज़ियां खाएं? (low bloat vegetables list)
डॉ. सल्हाब ने जिन 14 सब्ज़ियों की लिस्ट दी है, उनमें शामिल हैं –
- गाजर.
- आलू (सफेद और लाल दोनों).
- शकरकंद (आधा कप मात्रा).
- अदरक.
- पालक.
- अरुगुला.
- रोमेन लेट्यूस.
- केल (Kale) एक पत्तेदार, हरी सब्ज़ी है.
- बोक चॉय (आधा कप).
- कॉलर्ड ग्रीन्स.
- ऑयस्टर मशरूम.
- ऑलिव.
- मूली.
- ज़ुकीनी (आधा कप).

ये भी पढ़ें:-
इन सब्ज़ियों को low-FODMAP veggies माना जाता है, यानी ये आमतौर पर पचने में आसान होती हैं और पेट में ज़्यादा गैस नहीं बनातीं.
हर किसी का पेट अलग (veggies for digestion)
डॉ. सल्हाब ने कैप्शन में लिखा, हर किसी की बॉडी अलग होती है, इसलिए कोई यूनिवर्सल 'सेफ लिस्ट' नहीं है, लेकिन शुरुआत इन सब्ज़ियों से की जा सकती है. अगर आपको IBS (Irritable Bowel Syndrome) है या अक्सर ब्लोटिंग की समस्या रहती है, तो ये हेल्दी ऑप्शंस आपके काम आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- जामुन के बीजों को फेंकने की बजाए बनाएं फेस पैक, हो जाएगी ऐसी ग्लोइंग स्किन, लोग मुड़ मुड़कर देखेंगे
ट्रायल और एरर ज़रूरी (stomach friendly vegetables)
यानी, सही सब्ज़ियों का चुनाव आपके लिए ट्रायल और एरर प्रोसेस हो सकता है. धीरे-धीरे अलग-अलग सब्ज़ियों को डाइट में शामिल करके देखें कि, कौन-सी आपके पेट के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं