विज्ञापन

नन्हे बच्चे को सीधे गाय के थन से दूध पिलाता दिखा शख्स, डॉक्टर से जान लें कितना खतरनाक है ऐसा करना

Parenting Tips: वायरल वीडियो में एक शख्स अपने नन्हे बच्चे को सीधे गाय के थन से दूध पिलाता नजर आ रहा है. आइए जानते हैं इसपर एक्सपर्ट्स की राय-

नन्हे बच्चे को सीधे गाय के थन से दूध पिलाता दिखा शख्स, डॉक्टर से जान लें कितना खतरनाक है ऐसा करना
नन्हे बच्चे को सीधे गाय के थन से दूध पिलाता दिखा शख्स

Parenting Tips: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने नन्हे बच्चे को सीधे गाय के थन से दूध पिलाता नजर आ रहा है. ये वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. वहीं, कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या बच्चे को इतनी कम उम्र में गाय-भैंस का दूध पिलाया जा सकता है? या इस तरह सीधे गाय के थन से कच्चा दूध पिलाना बच्चे के लिए कितना सेफ है? आइए जानते हैं इसपर एक्सपर्ट्स की राय-

फूड पॉइजनिंग से तुरंत राहत कैसे पाएं? आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रताप चौहान ने बताए असरदार उपाय

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर NDTV संग हुई खास बातचीत के दौरान सर्वोदय हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉक्टर अर्चना यादव ने बताया, नवजात शिशु के लिए गाय का दूध बिल्कुल सेफ नहीं है. इससे बच्चे को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे-

खराब पाचन 

गाय के दूध में मौजूद प्रोटीन और फैट को नवजात बच्चे की पाचन प्रणाली आसानी से नहीं पचा पाती है, इससे बच्चे का पेट खराब हो सकता है.

एलर्जी का खतरा 

जल्दी गाय का दूध देने से बच्चे को दूध से एलर्जी हो सकती है.

पोषक तत्वों की कमी 

गाय के दूध में नवजात के लिए जरूरी आयरन, विटामिन C और अन्य जरूरी पोषक तत्व नहीं होते हैं. इससे बच्चे में कुपोषण या खून की कमी हो सकती है.

थन से दूध पिलाना कितना खतरनाक?

इसे लेकर फेमस पीडियाट्रिशियन पुनीत आनंद ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बच्चों के डॉक्टर बताते हैं, 'सीधे थन से दूध पिलाना बच्चे के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. ऐसे दूध में E. coli, Salmonella, Brucella और TB के कीटाणु (Mycobacterium) हो सकते हैं, जो जानलेवा इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं.

इससे अलग डॉक्टर बताते हैं, 'कभी भी बच्चे को कच्चा, बिना उबाला हुआ दूध न दें. ये भी उसके लिए खतरनाक हो सकता है. इससे अलग हमेशा दूध को अच्छी तरह उबालें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.'

बच्चे को कब दिया जा सकता है गाय-भैंस का दूध?

डॉक्टर अर्चना यादव बताती हैं, अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के मुताबिक, 'जन्म से 6 महीने तक बच्चे को केवल मां का दूध ही देना चाहिए. अगर मां का दूध उपलब्ध नहीं है तो डॉक्टर की सलाह से फॉर्मूला मिल्क देना बेहतर विकल्प है. गाय का दूध तब ही दिया जाना चाहिए जब बच्चा कम से कम 12 महीने (1 साल) का हो जाए. तब उसकी पाचन शक्ति विकसित हो जाती है. हालांकि, 1 साल का होने पर भी गाय-भैंस का दूध देने से डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.'

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com