विज्ञापन

Toilet cleaning hack: घर में बने इस क्लीनिंग हैक से चमकता रहेगा आपका टॉयलेट

Amazing way to clean Toilet: अगर आप रोज रोज टॉयलेट की सफाई नहीं कर पाते हैं, तो इस क्लीनिंग हैक की मदद ले सकते हैं. ये काफी असरदार साबित होगा.

Toilet cleaning hack: घर में बने इस क्लीनिंग हैक से चमकता रहेगा आपका टॉयलेट
इस क्लीनर मिले पानी के चलते टॉयलेट से बदबू के साथ साथ बैक्टीरिया भी मर जाएंगे.

Toilet cleaning hack : किसी भी घर की सफाई देखनी है तो लिविंग रूम नहीं बल्कि टॉयलेट (Toilet Cleaning Easy Tips) देखा जाता है. देखा जाए तो टॉयलेट ऐसी जगह है, जिसे साफ रखना काफी जद्दोजहद भरा काम है. एक भी दिन सफाई मिस हो जाए तो टॉयलेट से बदबू आने लगती और बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. अगर किसी मेहमान के सामने गंदा टॉयलेट दिख गया तो बेइज्जती होती है सो अलग. ऐसे में आप घर पर ही टॉयलेट क्लीनर हैक के जरिए इसे चमका सकते हैं. इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा और आप टॉयलेट की जिद्दी गंदगी को भी आसानी से साफ कर सकेंगे. इस हैक को खाली रिफिल (Toilet cleaning hack with refill) की मदद से बनाया जा सकता है और इसके बाद टॉयलेट खुद ही साफ हो जाएगा.

आलू के रस में म‍िला लें ये 2 चीजें, चेहरे की सारी झुर्रियां और रिंकल हो जाएंगे दूर, द‍िखने लगेंगी यंग

टॉयलेट क्लीनर हैक बनाने के लिए क्या क्या चाहिए - Things to need to make Toilet cleaner hack

टॉयलेट क्लीनर बानने के लिए आपको चाहिए...

  • मच्छर मारने वाली खाली रिफिल
  • थोड़ा सा टॉयलेट क्लीनर
  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर यानी सिरका

इस तरह बनाएं टॉयलेट क्लीनर - toilet cleaning liquid

  • एक बर्तन लीजिए, जो इस्तेमाल में न आता हो.
  • इस बर्तन में थोड़ा सा टॉयलेट क्लीनर डालिए.
  • इसी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालिए और अच्छे से मिला लीजिए.
  • जब आप इस बर्तन को अच्छी तरह शेक करेंगे तो इसमें मिली चीजों का रिएक्शन होगा.
  • इसके बाद इसमें विनेगर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कीजिए.
  • इस बर्तन में सभी चीजों को कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए.
  • कुछ समय बाद देखेंगे तो आपका टॉयलेट क्लीनर तैयार हो गया है.
  • आप इस क्लीनर की मदद से टॉयलेट के साथ-साथ बेसिन भी साफ कर सकते हैं.
  • इससे आप बाथरूम की गंदी दीवारों और फर्श को भी साफ कर सकते हैं.
  • वहीं, इससे बाथरूम की गंदगी, बदबू और बैक्टीरिया का सफाया हो जाएगा.

इस तरह कीजिए टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल - Toilet Cleaner Hack

टॉयलेट क्लीनर को हैक के जरिए आपको यूज करना है ताकि रोज रोज सफाई करने का झंझट खत्म हो जाए. इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.

  • विनेगर, बेकिंग सोडा और क्लीनर का तैयार घोल लीजिए.
  • इसे मच्छर मारने वाली खाली रिफिल में भर लीजिए.
  • अब इसका ढक्कन इस तरह लगाइए कि रिफिल पूरी तरह बंद ना हो.
  • ढक्कन थोड़ा सा लूज रखना है ताकि इसमें से क्लीनर लीक होता रहे.
  • अगर ढक्कन से क्लीनर रिस नहीं रहा है तो आप रिफिल में दो चार छोटे छोटे छेद कर दीजिए.
  • अब रिफिल को टॉयलेट के वाटर टैंक में डाल दीजिए.
  • वाटर टैंक में डालते ही रिफिल उल्टी हो जाएगी.
  • इसमें से लगातार थोड़ा थोड़ा क्लीनर लीक होता रहेगा और पानी में मिलता रहेगा.
  • इसके बाद आप जैसे ही फ्लश करेंगे, क्लीनर वाले पानी से आपका टॉयलेट खुद ही क्लीन हो जाएगा.
  • इससे टॉयलेट से बदबू भी आनी बंद हो जाएगी.
  • इस क्लीनर मिले पानी के चलते टॉयलेट से बदबू के साथ साथ बैक्टीरिया भी मर जाएंगे.
  • इस क्लीनर को आप गर्मियों में यूज कर सकते हैं क्योंकि गर्मियों में तपन और बदबू की वजह से  टॉयलेट जाना मुश्किल हो जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: