Hair Care: गर्मियों का मौसम आता है और अपने साथ लेकर आता है धूल, धूप, मिट्टी और ढेर सारा पसीना. इस मौसम में बालों में गंदगी भी खूब जमती है और पसीने से बदबू (Smell) आने लगती है सो अलग. कई बार बालों की चिपचिपाहट और ज्यादा देर तेल लगाए रखने से भी बदबू आ सकती है. वहीं, स्कैल्प पर जमा बिल्ड अप भी बदबू (Bad Odor) का कारण बन सकता है. यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से बालों से आने वाली बदबू से छुटकारा मिल सकता है. इन टिप्स को आजमाना भी आसान है और बालों से तेजी से बदबू दूर होती है सो अलग.
बालों की बदबू कैसे दूर करें | How To Get Rid Of Hair Smell
नींबू का रसबालों पर अलग-अलग तरह से नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है. नींबू स्कैल्प की सही तरह से सफाई करने में भी मदद करता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण बालों से बिल्ड अप दूर करने के साथ ही बदबू का खात्मा भी कर देते हैं. इस्तेमाल के लिए 2 चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice) लें और उसे तकरीबन 2 कप पानी में मिला लें. इस मिश्रण को हेयर क्लेंजर की तरह लगाएं और बालों को इस मिश्रण से धो लें. इसके कुछ देर बाद साफ पानी से हेयर वॉश करें. बालों की बदबू चली जाएगी.
बालों की बदबू दूर करने में सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) भी मददगार साबित होगा. बालों पर सेब के सिरके को इस्तेमाल करने का तरीका भी जान लीजिए. 2 कप पानी में आधा कप एपल साइडर विनेगर डालें और इस घोल को बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें. इससे ना सिर्फ बाल साफ होंगे और उनकी बदबू दूर होगी बल्कि बालों में होने वाले डैंड्रफ और खुजली से भी छुटकारा मिल जाएगा.
स्किन और हेयर केयर में एलोवेरा का जमकर इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा (Aloe Vera) के इस्तेमाल से बालों से गंदगी दूर होगी, बैक्टीरिया हटेगा और बालों को मुलायम बनने में भी मदद मिलेगी. ताजा एलोवेरा की पत्ती का इस्तेमाल बालों के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा. इसके लिए आधी एलोवेरा की पत्ती लें और उसका गूदा निकालकर बालों पर मालिश करते हुए लगाएं और कुछ देर रखने के बाद धो लें. इसके अलावा एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. बदबू दूर करने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार भी एलोवेरा बालों में लगाया जा सकता है.
बालों की सही तरह से सफाई होगी तो बालों से बदबू भी खुद-ब-खुद चली जाएगी. वहीं, प्याज से बालों को कई और फायदे भी मिलेंगे जैसे बालों का झड़ना कम होकर हेयर ग्रोथ प्रोमोट होना आदि. स्कैल्प पर प्याज के रस को लगाएं और आधे से एक घंटे बाद सिर धो लें.
Bhagyashree से जानिए घर पर कैसे बनाते हैं टेस्टी ग्रीन बींस की सब्जी, सेहत को मिलते हैं कई फायदे भी
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं