Eyebrows without thread: हर लड़की की मजबूरी बन गया है पार्लर जाकर आइब्रो बनवाना. चाहे आपके पास समय हो या ना हो, पार्लर जाने का मन कर रहा हो या नहीं, पर ये काम करवाना ही पड़ता है. लेकिन अब आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब आप घर पर बिना थ्रेड के आइब्रो (Eyebrow) बनाने के लिए कुछ आसान और प्रभावी तरीके अपना सकती हैं, जिसके बारे में हम यहां पर (tips to set eyebrow at home) आपको बताने जा रहे हैं.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-ऐसे बनाएं घर पर आइब्रो - How to set eyebrows at homeइसके लिए सबसे पहले गुनगुना पानी लें. रूई की मदद से आइब्रो को गीला कर लें. आइब्रो पेंसिल की मदद से आइब्रो को परफेक्ट शेप दें. आइब्रो की आउटलाइन को हाइलाइट कर दें. इससे आपको एक्स्ट्रा बाल अलग से दिखने लगेंगे. अब आपको ये बाल निकालने हैं. इन्हें निकालने के लिए पहले एक्स्ट्रा बालों पर पाउडर लगाएं. अपने एक हाथ से त्वचा को कसकर पकड़ें और प्लकर की मदद से इन्हें निकाल दें. जो भी बाल निकालना है वो एक झटके में निकलना चाहिए. अगर डरकर बाल को धीरे-धीरे खीचेंगी तो दर्द होगा. ऐसे ही आप सारे एक्स्ट्रा बाल निकाल लीजिए.
आइब्रो बनाते समय किन बातों का रखें ध्यान - What things should be kept in mind while making eyebrowsआइब्रो बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे- ज्यादा बाल निकालने की कोशिश ना करें. इससे शेप खराब हो सकती है. केवल एक्स्ट्रा बाल निकालें. दूसरी चीज जिसका ध्यान रखना है, वो यह है कि जब आइब्रो बन जाए तो एलोवेरा जेल या मॉइस्चराइजर लगाएं या फिटकरी घिसकर (what to use after setting eyebrows) भी लगा सकती हैं. अगर आइब्रो के पास की स्किन लाल हो गई है तो कॉटन के कपड़े में थोड़ी बर्फ रखकर रगड़ सकती हैं, इससे आराम मिलेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं