देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी पार्लर और सैलून बंद हैं. ऐसे में महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर अपनी आईब्रो नहीं बनवा पा रही हैं. ऐसे में खुद को शीशे में देखते वक्त सबसे पहले आपका ध्यान भी आपकी आइब्रो की तरफ जाता होगा. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप खुद घर पर ही अपनी आइब्रो बना सकती हैं.
स्टेप 1- अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोएं और अपनी आइब्रो को एक ब्रश की मदद से अच्छे से ब्रश करें.
स्टेप 2- अब अपनी आइब्रो के पास की त्वचा को कसकर पकड़ें और एक ट्वीजर की मदद से एक्स्ट्रा बालों को प्लक करें. हालांकि, इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप एक-एक करके ही अपने एक्स्ट्रा बालों को प्लक करें.
स्टेप 3- अब कैंची की मदद से अपनी आइब्रो के लंबे बालों को काटें.
स्टेप 4- अपनी आइब्रो को बार बार ब्रश कर के देखते रहें कि आप एक्स्ट्रा बाल ही निकाल रही हैं.
स्टेप 5- यदि आइब्रो से बाल निकालने के बाद आपकी त्वचा लाल हो जाती है या आपको इरीटेशन होती है तो इसपर बर्फ लगाएं.
इस तरह जानें अपनी आइब्रो की नेचुरल शेप
अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आपकी आइब्रो की नेचुरल शेप क्या है तो सबसे पहले अपने आइब्रो की लेंथ देखें. अब एक पेंसिल को अपनी नाक पर फॉरहेड की तरफ करते हुए रखें. अब इस पेंसिल को आंख की सीध में अपनी नाक पर रखें और आइब्रो के कॉर्नर को मार्क करें.
अपनी आइब्रो के नेचुरल आर्क का पता करने के लिए इसी पेंसिल को नाक से 45-डिग्री के एंगल पर रखें. ऐसे पेंसिल आपकी आंख के कॉर्नर की तरफ आएगी और आपको आपकी आइब्रो की नेचुरल आर्क का पता चलेगा.
सिर्फ एक्स्ट्रा बालों पर ध्यान दें
आपकी आइब्रो के बीच के एक्स्ट्रा बालों को ही आप प्लकर से निकालें. आइब्रो बोन और आइलिड के पास का एरिया काफी नाजुक होता है और इसलिए प्लकर से प्लक करते वक्त आप केवल बीच के बाल निकालें. हालांकि, अगर आप पूरी आइब्रो बनाना चाहती हैं तो पहले पेंसिल से आइब्रो को शेप दें और उसके बाद प्लकर से एक्स्ट्रा बालों को हटाएं.
बालों को निकालते वक्त इस बात का रखें ध्यान
आप इस बात का ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा बालों को प्लक न करें. आप चाहें तो तीन दिन में एक बार अपने एक्स्ट्रा बालों को निकाल सकती हैं लेकिन रोज अपने बालों को न निकालें. अगर आप रोज रोज बाल प्लक करेंगी तो उससे आपके आइब्रो के बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं