TikTok Video: कुछ दिनों पहले ही आपको TikTok पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हमशक्ल दिखाई थी, जिसका साइड फेस हूबहू कटरीना कैफी की ही तरह था. लेकिन अब जिस हीरो को हम यहां आपको दिखा रहे हैं, उन्हें देखने के बाद आपका सिर भी चकरा जाएगा. क्योंकि इस शख्स का चेहरा बिल्कुल बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) जैसा लगता है. अगर इमरान हाशमी का वजन थोड़ा बढ़ा दिया जाए तो इस शख्स और बॉलीवुड एक्टर में फर्क पहचान पाना मुश्किल है.
आप भी देखिए इमरान हाशमी के हमशक्ल की पहली झलक
इस शख्स का नाम है मसूद अहमद (ऐमी). इन्होंने अपने बायो में भी इमरान हाशमी का हमशक्ल (Look alike Emraan Hashmi) लिखा हुआ है. मसूद के टिकटॉक पर करीब 1 लाख फॉलोवर्स हैं. मसूद ज्यादातर इमरान हाशमी के डायलॉग्स और उनके गानों पर ही टिकटॉक वीडियो बनाते हैं. इनकी वीडियो को लाखों लोग लाइक कर पसंद करते हैं.
'हमारी अधूरी कहानी' फिल्म के गाने 'हो सके तो थोड़ा प्यार जता दे'...पर टिकटॉक वीडियो बनाते हुए मसूद अहमद.
मसूद अहमद के इस वीडियो को देख क्या आप बता सकते हैं कि ये इमरान हाशमी नहीं हैं.
यहां देखिए इमरान हाशमी के हमशक्ल मसूद अहमद की और वीडियोज़...
यहां देखिए कटरीना कैफ की हमशक्ल की भी वीडियोज़...कटरीना कैफी की इस हमशक्ल का नाम है एलिना राय. लिना मुम्बई की एक फैशन ब्लॉगर (Fashion Blogger) हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
Katrina Kaif की तरह लगती है ये लड़की, TikTok पर मचा रही है धमाल, देखें VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं