विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

जानिए कौनसी आदतें बनाती हैं किसी लड़के को अच्छा पति, देख लीजिए आपके पार्टनर में ये खूबियां हैं या नहीं 

Good Husband Quality: ऐसी बहुत सी आदतें या कहें बातें हैं जो किसी भी लड़के को एक अच्छा पति बनाती हैं. अपने पार्टनर को जीवनसाथी बनाने से पहले आपको भी एकबार इन आंकड़ों पर उसे जांच लेना चाहिए. 

जानिए कौनसी आदतें बनाती हैं किसी लड़के को अच्छा पति, देख लीजिए आपके पार्टनर में ये खूबियां हैं या नहीं 
Relationship Tips: एक अच्छे पति में होते हैं ये गुण.

Relationship: जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होती हैं तो जाहिर सी बात है कि आप चाहती हैं कि यह व्यक्ति एक अच्छा जीवनसाथी भी बने. आपके पार्टनर की भी आपसे कुछ इसी तरह की उम्मीदें होंगी. आपका पार्टनर (Partner) या जिससे भी आप शादी कर रही हैं क्या वह एक अच्छा पति भी बन सकेगा? इस सवाल का जवाब आप बड़ी ही आसानी से अपने पार्टनर के व्यवहार को देखकर समझ सकती हैं. कुछ ऐसे गुण हैं जो किसी लड़के को एक अच्छा पति (Husband) बनाते हैं और आप भी देख सकती हैं कि आपके पार्टनर में ये गुण हैं या नहीं. 

Shweta Tiwari ने इस तरह घटाया 10 किलो से भी ज्यादा वजन, घर के खाने से किया फैट बर्न 


किसी लड़के को एक अच्छा पति बनाने वाली आदतें 

बात सुनने वाला 


अगर कोई व्यक्ति आपकी बात ही नहीं सुनता है तो मुश्किल है कि आप उसके साथ लंबा वक्त बिता पाएं, फिर चाहे वह सिर्फ दोस्त भर ही क्यों ना हो. एक अच्छे पति का पहला गुण (Quality) यही है कि वह आपकी बात सुने और समझे और साथ ही अपनी बात भी शालीनता से रखना जाने. 

जिम्मेदार 


कहते हैं सिर्फ प्यार से घर नहीं चलता ना ही पेट भर सकता है. कई हद तक सही भी है. देखा जाए तो पति और पत्नी को जिम्मेदार होना चाहिए. जिम्मेदारी चाहे घर की हो या बाहर की, दोनों बराबरी से निभाएंगे तो जिंदगी बसर करना भी आसान होगा. 

सम्मान करना 

जिस व्यक्ति के साथ आप जिंदगी बसर करने की सोच रही हैं उसके मन में आपके लिए सम्मान है या नहीं यह जान लेना बेहतर है. सम्मान किसी भी रिश्ते में जरूरी होता है और यह सम्मान ही हो जो कई बार रिश्ते बना या बिगाड़ भी सकता है. 

भरोसेमंद 

रिश्ते भरोसे पर ही टिके होते हैं. अगर किसी रिश्ते की नींव ही कमजोर होगी तो इमारत कुछ ही समय में ढह जाएगी. अगर आप अपने होने वाली जीवनसाथी पर पूरा भरोसा करती हैं और वह भी आप पर भरोसा करता है तो रिश्ता बिना गिले-शिकवे निभाना आप दोनों के लिए ही आसान होगा. यह बेहद आवश्यक है कि आपके पार्टनर की आदत (Habit) शक करने वाली ना हो. आप पर उसका भरोसा करना जरूरी है. 

बराबरी 

आपके पार्टनर की आदतों में यह भी शुमार होना चाहिए कि वह आपको अपने जितना ही बराबर समझे. अगर वह खुद को आपसे ऊपर समझेगा या आपको कमतर दिखाने की कोशिश करेगा तो रिश्ते में मुश्किलें आना शुरू हो सकती हैं और देखा जाए तो यह एक बुरी आदत है जो किसी आम दोस्त में भी ना हो तो बेहतर है.

विटामिन डी की कमी का इस तरह चलता है पता, जान लीजिए Vitamin D Deficiency पूरी करने का तरीका  

कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com