विज्ञापन
Story ProgressBack

हर वक्त कुछ नया जानने की होती है इच्छा या डेडलाइन से पहले पूरा करते हैं काम तो आपका है हाई IQ, इन 6 चीजों से करें चेक

अगर आपको भी जानना है कि हाई आईक्यू लेवल वाले लोग कैसे होते हैं आपको लोगों की कुछ खास आदतों पर गौर करना चाहिए. ऐसे लोग अलग ही पहचान में आ जाते हैं.

Read Time: 3 mins
हर वक्त कुछ नया जानने की होती है इच्छा या डेडलाइन से पहले पूरा करते हैं काम तो आपका है हाई IQ, इन 6 चीजों से करें चेक
How to check iq level : इस तरह करें चेक IQ.

High IQ  Level: आपने भी लोगों से बातचीत में हाई IQ का जिक्र सुना होगा. कहा जाता है कि दुनिया में हाई IQ लेवल वाले लोग काफी समझदार होते हैं. ऐसे लोग चीजों को अच्छे से याद रख पाते हैं और ये समस्याओं (Problems) का बेहतर ढंग से हल कर पाते हैं. आप भी सोचते होंगे कि हाई IQ लेवल वाले लोग आखिर कैसे होते होंगे, उनकी पहचान कैसे होती होगी. चलिए आज आपको बताते हैं कि हाई IQ लेवल  वाले लोगों की आदतें कैसे होती हैं. इससे आप अपने आस पास ऐसे लोगों को पहचान (Identify) सकेंगे और साथ ही ये भी जान सकेंगे कि आप भी हाई IQ लेवल वाले लोगों में शामिल हैं या नहीं.

धूप से बालों और स्किन को बचाने के लिए गांठ बांध लें ये बातें, हीट से नहीं हो पाएगा नुकसान 

Latest and Breaking News on NDTV

  • जिनका  IQ लेवल हाई होता है, उनके अंदर बहुत सारी खासियतें और आदतें छिपी होती हैं. इसमें सबसे पहली आदत के तौर पर है हर चीज को जानने की जबरदस्त इच्छा होना. ऐसे लोग किसी भी कंफ्यूजन में रहना पसंद नहीं करते, वो हर चीज जानना चाहते है.
  • हाई IQ लेवल वाले लोग हर काम को समय से पहले पूरा कर लेते हैं. खासकर स्टडी के मामले में ये अक्सर काफी तेज होते हैं. इन्हें हर काम डेडलाइन से पहले करने का शौक होता है. जैसे कोई बच्चा सिलेबस को पहले ही कंप्लीट कर ले.
  • हाई IQ लेवल वाले लोग हमेशा सवाल पूछते रहते हैं. आप भले ही परेशान हो जाएं लेकिन ये सवाल पूछने से बाज नहीं आएंगे. इसका कारण है कि ये अपनी जिज्ञासा को दबाते नहीं है. ये किसी बात को पूछने में हिचकिचाते नहीं है और अपनी जिज्ञासा को खत्म करके ही दम लेते हैं.
  • हाई IQ लेवल वाले लोग नई-नई चीजों में अपना दिमाग लगाते हैं. इनको कुछ भी नया सीखने का काफी शौक होता है और चीज को सीखने के लिए ये नए-नए तरीके अपनाते हैं.
  • हाई IQ लेवल वाले लोग क्विज, पज़ल और माइंड गेम खेलने में दिलचस्पी रखते हैं. ये लोग सुडोकू, रूबिक क्यूब और दूसरी तरह के दिमाग तेज करने वाले खेल खेलना पसंद करते हैं.
  • हाई IQ लेवल वाले लोग प्रैक्टिस करने के आदी होते हैं. ये परफेक्ट होने की चाहत में निरंतर प्रेक्टिस यानी अभ्यास करते रहते हैं. इससे इनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है और किसी चीज को हल करने की आदत अच्छी हो जाती है.
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
न्यूट्रिशनिस्ट का बताया यह जूस स्किन पर ले आएगा निखार, बनाना भी बेहद आसान है
हर वक्त कुछ नया जानने की होती है इच्छा या डेडलाइन से पहले पूरा करते हैं काम तो आपका है हाई IQ, इन 6 चीजों से करें चेक
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए और मुंहासे और पिंपल हटाने के लिए लगाएं यह हरा कोलेजन पैक
Next Article
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए और मुंहासे और पिंपल हटाने के लिए लगाएं यह हरा कोलेजन पैक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;