विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

Celebrity hair style : एक्ट्रेस Sonam Bajwa के लॉन्ग हेयरस्टाइल हैं बेहद अट्रैक्टिव, आप भी दे सकती हैं खुद को नया लुक

Celebrity style tips : अगर आप भी अपने लंबे बालों के लिए एक अच्छी हेयरस्टाइल चाहती हैं तो यहां बताए गए सोनम बाजवा के हेयर लुक को अपना सकती हैं. यह बहुत ही सिंपल और सोबर है.

Celebrity hair style : एक्ट्रेस Sonam Bajwa के लॉन्ग हेयरस्टाइल हैं बेहद अट्रैक्टिव, आप भी दे सकती हैं खुद को नया लुक
Sonam Bajwa के हेयरस्टाइल हैं बेहद सिंपल और सोवर.

Sonam Bajwa Hair style : एक्ट्रेस व मॉडल सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. चाहे उनके कपड़े की बात हो या हेयर स्टाइल की सभी में वह खूब फबती हैं. वह अपनी एक से बढ़कर एक फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करती रहती हैं, जिसपर उनके फैंस तारीफों की पुल बांध देते हैं. इस लेख में हम आपको सोनम बाजवा की कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे जिसको आप अपनी स्टाइल का हिस्सा बनाकर खुद को नया लुक दे सकती हैं.


सोनम बाजवा लेटेस्ट हेयरस्टाइल | Sonam Bajwa hairstyle

सोनम की सिंगल लोअर ट्रेडिशनल ब्रेड हेयर स्टाइल बहुत सोबर और सिंपल है. सोनम ने इसके साथ लाल रंग की सलवार सूट पहनी है, जो उनको एक इंडियन टच दे रहा है. अगर आप भी लगना चाहती हैं सिंपल और सोबर तो इस हेयरस्टाइल को अपना सकती हैं.

5atcfe5o


वहीं सेंटर पार्टीशन लुक भी बहुत सिंपल और सोबर है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं. 

cb6jc1cg

इसमें सोनम ने वन साइड सिंगल ब्रेड बनाई हुई है और बालों को खुला रखा है. इसमें भी बालों को उन्होंने वेवी लुक दिया हुआ है जिसे आसानी से आप कैरी कर सकती हैं.

इसमें सोनम ने दोनों साइड सिंगल ब्रेड बनाई हुई है जो उनके लुक निखारने का काम कर रहा है. आप भी इस सिंपल हेयरस्टाइल को अपने वेस्टर्न लुक के साथ कैरी कर सकती हैं.

3qekutag

सोनम ने यह हेयर स्टाइल बहुत प्रीटी है जिसमें उन्होंने अपने बालों को स्कार्फ की मदद से नॉड किया है. आप भी इसे अपने हेयर स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं.

624igh1o

सोनम का हाफ पोनीटेल स्टाइल बहुत एलीगेंट लुक उन्हें दे रहा है. आप भी कुछ ऐसा चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

IIFA रॉक्स में फॉर्मल आउटफिट में दिखें फरदीन खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com