विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2023

पेशाब के रंग में नजर आने वाले ये बदलाव बताते हैं किडनी की हेल्थ है खराब

Kidney health : आज हम आपको यहां पर पेशाब के रंग से किडनी हेल्थ का कैसे पता लगा सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं.

पेशाब के रंग में नजर आने वाले ये बदलाव बताते हैं किडनी की हेल्थ है खराब
Sign of damage kidney : पेशाब में खून आना भी आपकी खराब किडनी का संकेत होता है.

Kidney health : जब आपकी किडनी खराब होती है, तो आपके शरीर में अपशिष्ट और तरल पदार्थ जमा हो सकते हैं. इससे आपकी एड़ियों में सूजन, मतली, कमजोरी, खराब नींद और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. अगर आप सही समय पर इसका इलाज नहीं करते हैं तो फिर आपको इसके गंभीर परिणाम उठाने पड़ सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर पेशाब के रंग से किडनी हेल्थ का कैसे पता लगा सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं, ताकि सही समय पर आप इलाज शुरू कर सकें.

Orange side effects : इन 2 बीमारियों में कभी नहीं खाना चाहिए संतरा!

किडनी हेल्थ खराब है कैसे करें पता

- सुबह में पेशाब करते समय यूरिन में बहाव तेज होता है जिसके करण झाग बनती है. हालांकि यह सामान्य है लेकिन बार-बार अगर ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब किडनी की हेल्थ खराब है. यह किडनी डैमेज का संकेत है.

- वहीं, पेशाब में अगर अमोनिया जैसी बदबू आ रही है तो फिर आपको अपनी किडनी की हेल्थ को लेकर सीरियस हो जाना चाहिए. अमोनिया की बदबू इस बात का संकेत होती है कि आपकी किडनी में इंफेक्शन या फिर स्टोन हो गया है.

- इसके अलावा पेशाब में धुंधलापन गंभीर बीमारी का संकेत होती है. यह कम पानी पीने के कारण भी होता है. पेशाब में खून आना भी आपकी खराब किडनी का संकेत है. वहीं, आपको सुबह पेशाब का प्रेशर ज्यादा बनता है तो ऐसा भी किडनी खराब होने के संकेत हैं. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com