विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

Skin Care: चेहरे पर टोनर लगाने से पहले जान लें ये 9 बातें, स्किन पर बिना जानें नहीं करना चाहिए इस्तेमाल

Toner for Skin: बाजार में यूं तो कई तरह के टोनर उपलब्ध हैं लेकिन आपको वही टोनर लेना चाहिए जो आपकी स्किन के लिए बेहतर है. टोनर खरीदने और इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें.

Skin Care: चेहरे पर टोनर लगाने से पहले जान लें ये 9 बातें, स्किन पर बिना जानें नहीं करना चाहिए इस्तेमाल
Toner स्किन की अलग-अलग दिक्कतों को ठीक करता है.

Skin Care: आजकल स्किन केयर में इस्तेमाल होने वाले अहम प्रोडक्ट के तौर पर टोनर का इस्तेमाल किया जाने लगा है. टोनर (Toner) एक तरह का वॉटर बेस्ड प्रॉडक्ट है जो अलग-अलग स्किन टाइप्स के लिए एसेंशियल ऑयल और प्लांट एक्स्ट्रेक्ट्स से बनता है. कुछ टोनर्स अल्कोहल बेस्ड भी होते हैं लेकिन उन्हें स्किन के लिए उतना अच्छा नहीं माना जाता इतना वॉटर बेस्ड टोनर्स को मानते हैं. टोनर के चेहरे पर फायदे उसमें मौजूद गुणों को देखकर ही जाने जाते हैं, जैसे गुलाब टोनर, खीरा टोनर, नीम टोनर आदि. 

कुछ टोनर स्किन के पीएच लेवल को ठीक करते हैं, कुछ स्किन के रॉम छिद्रों (Open Pores) को छोटा करते हैं, कुछ स्किन ब्रेकआउट्स से बचाते हैं तो कुछ स्किन हाइड्रेट और क्लेंज (Cleanse) भी करते हैं. आइए जानें, टोनर चेहरे पर लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

टोनर लगाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें | Things to know before applying toner 

  1. स्किन ड्राई हो या ऑयली हमेशा हाइड्रेटिंग टोनर ही लेने चाहिए, ये स्किन को जरूरी मॉइश्चर देते हैं. 
  2. टोनर का इस्तेमाल मुंह धोने के बाद ही करना चाहिए. 
  3. टोनर लगाने के बाद ही मॉइश्चराइजर या सीरम लगाया जाता है. 
  4. टोनर को कॉटन में लेकर चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथ से लगाया जाता है. 
  5. अगर आपके चहरे पर इर्रिटेशन महसूस होती है तो टोनर का इस्तेमाल दिन में एक बार ही करना चाहिए. 
  6.  चेहरे पर टोनर को सूखने देने के बाद ही उसपर कोई क्रीम लगानी चाहिए. 
  7. आंखों के आसपास टोनर का इस्तेमाल नहीं किया जाता. 
  8. ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए टी ट्री ऑयल और गुलाब बेस्ड टोनर अच्छे होते हैं. 
  9. ड्राई स्किन के लिए शहद (Honey) और ग्लिसरीन युक्त टोनर अच्छे माने जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महंगा फर्नीचर खाने लगे हैं दीमक, तो यहां जानिए किस तरह इन Termites से मिलेगा छुटकारा
Skin Care: चेहरे पर टोनर लगाने से पहले जान लें ये 9 बातें, स्किन पर बिना जानें नहीं करना चाहिए इस्तेमाल
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Next Article
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com