
Sindoor Ka Paudha: सिंदूर हर शादीशुदा महिला का सबसे बड़ा श्रृंगार होता है. ये बात तो हर कोई जानता है, लेकिन आपको बता दें कि किसी भी महिला की मांग में सजने से पहले ये सिंदूर काफी लंबी यात्रा तय करता है. मैन मेड वर्मिलन यानी सिंदूर के बारे में हम सब जानते ही हैं. इसे चूना, हल्दी और मरकरी से बनाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सुहागन का ये श्रृंगार पौधे के बीज से भी बनता है? हर्बल सिंदूर की इस यात्रा की कहानी बड़ी रोचक है, आइए जानते हैं इसके बारे में-
सिंदूर के पेड़ को अंग्रेजी में कुमकुम ट्री (kumkum Tree) या कमील ट्री (kamila Tree) कहते हैं, जिसे साउथ अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में उगाया जाता है. इससे अलग भारत में ये पौधा आपको महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के कुछ गिने-चुने इलाकों में देखने को मिल सकता है.
पौधे से कैसे बनता है सिंदूर?
कुमकुम ट्री से जो फल निकलते हैं, उसे पीसकर सिंदूर तैयार किया जाता है. कई लोग इसे लिक्विड लिपस्टिक ट्री भी कहते हैं.
बस 90 सेंकड के लिए मुंह में रख लें ये खास चीज, दिनभर नहीं आएगी मुंह से बदबू
कैसे दिखते हैं इसके फल?कुमकुम ट्री पर फल गुच्छों में लगते हैं. ये शुरू में हरे रंग के होते हैं और पकने पर लाल रंग में बदल जाते हैं. इन फलों के अंदर ही सिंदूर छोटे-छोटे दानों के आकार में होता है, जिसे पीसकर बिना किसी दूसरी चीजों की मिलावट किए सीधे तौर पर प्रयोग में लाया जा सकता है. इस तरह तैयार किया गया सिंदूर शुद्ध तो होता ही है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
इन चीजों में भी होता है इस्तेमाल- सिंदूर बनाने से अलग कुमकुम ट्री से निकलने वाले इस लाल रंग का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों को रंग देने,
- रेड इंक बनाने
- कई टॉप क्लास हर्बल लिपस्टिक बनाने
- हेयर डाई तैयार करने और
- नेल पॉलिश जैसी कई चीजों को बनाने के लिए किया जाता है.
- इसके अलावा कई दवाओं में भी इसका प्रयोग किया जाता है.
वहीं, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इसके एक पौधे में से एक बार में एक या डेढ़ किलो तक सिंदूर फल निकलता है, जिसकी कीमत 500 रुपये प्रति किलो से ज्यादा होती है.
कैसा दिखता है सिंदूर का पेड़?सिंदूर का पेड़ 20 से 25 फीट तक ऊंचा होता है, यानी एक नींबू के पेड़ जितना ही. पेड़ के फल से जो बीज निकलते हैं, उसे पीसकर सिंदूर बनाया जाता है.
क्या घर में उगाया जा सकता है सिंदूर का पौधा?सिंदूर का पौधा घर में आसानी से नहीं उगाया जा सकता है. इसके लिए एक अलग तरह की जलवायु चाहिए होती है. ऐसे में ये ठीक तरह से ग्रो नहीं कर पाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं