विज्ञापन
Story ProgressBack

Shehnaaz Gill ने शेयर किया अपना डेली रूटीन, बताया सुबह उठकर क्या खाती हैं और कैसे करती हैं दिन की शुरुआत

हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना डेली रूटीन शेयर करते हुए शहनाज गिल ने बताया कि वे दिनभर में क्या खाती-पीती हैं और किस तरह का रूटीन फॉलो करती हैं. 

Read Time: 2 mins
Shehnaaz Gill ने शेयर किया अपना डेली रूटीन, बताया सुबह उठकर क्या खाती हैं और कैसे करती हैं दिन की शुरुआत
एक्ट्रेस शहनाज गिल इस तरह रखती हैं खुद को फिट. 

Fitness: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को उनके वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. शहनाज किस तरह खुद को फिट रखती हैं और बॉडी वेट मेंटेन करती हैं इसपर उन्हें अक्सर फैंस सवाल भी करते हैं. इन सवालों के जवाब देते हुए ही हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शहनाज बता रही हैं कि वे सुबह उठकर सबसे पहले क्या पीती हैं, फिर नाश्ते में क्या खाती हैं, मिड मील में क्या खाती हैं, कौनसी फिटनेस एक्टिविटी करती हैं और रात में क्या खाती हैं. साथ ही, शहनाज ने अपने नाश्ते (Breakfast) की रेसिपी भी शेयर की है. 

शहनाज सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीती हैं. पानी शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम करता है. इसके बाद शहनाज भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाती हैं. अब फिटनेस के लिए वे योगा (Yoga) करती हैं. इसके बाद नाश्ता करने से आधे घंटे पहले वे पानी में एपल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका डालकर पीती हैं. 

नाश्ते में शहनाज पोहा खाती हैं. अपने स्टाइल का पोहा बनाने के लिए शहनाज सबसे पहले कड़ाही में तेल, उसमें सरसों के दाने, गाजर, करी पत्ता, ब्रोकोली और आलू डालकर मसाले डालती हैं. शहनाज कहती हैं कि उनका पोहा बनाने का स्टाइल थोड़ा अलग है और वे वेजीटेबल्स ज्यादा रखती हैं और पोहा कम. पोहा के साथ ही शहनाज ग्रेनोला और दही खाती हैं. 

अपने लंच में शहनाज पनीर की भुजिया, दाल, देसी घी लगी रोटी और सलाद खाती हैं. इस लंच में प्रोटीन और फाइबर भी है जो सेहत को दुरुस्त रखता है. इवनिंग स्नैक (Evening Snack) बनाने के लिए शहनाज घी में मखाने रोस्ट करती हैं. वे बाहर किसी शूट वगैरह पर निकलती हैं तो इस स्नैक को साथ लेकर चलती हैं. अब बारी आती है प्रोटीन शेक पीने की. डिनर से पहले शहनाज एकबार फिर एपल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर पीती हैं. आखिर में डिनर में शहनाज खिचड़ी, दही और गोभी का सूप पीती हैं. इसके साथ ही शहनाज का डेली रूटीन पूरा होता है. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बालों का झड़ना रोकने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, Hair Fall कम होने लगेगा
Shehnaaz Gill ने शेयर किया अपना डेली रूटीन, बताया सुबह उठकर क्या खाती हैं और कैसे करती हैं दिन की शुरुआत
इन शिमर आईशैडो से पाएं ग्‍लैमरस लुक और हर खरीदारी पर रिवॉर्ड भी
Next Article
इन शिमर आईशैडो से पाएं ग्‍लैमरस लुक और हर खरीदारी पर रिवॉर्ड भी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;