विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2020

शाइनी और मॉइश्‍चराइज्‍ड स्किन के लिए ये हैं 8 बेस्‍ट ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट

न्यू ईयर 2020 के साथ, अपनी स्किन में और निखार लाने तथा इसे हमेशा निर्दोष और उज्ज्वल बने रहने का संकल्‍प करें. सुंदर त्वचा पाना अब असंभव नहीं है.

शाइनी और मॉइश्‍चराइज्‍ड स्किन के लिए ये हैं 8 बेस्‍ट ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट

न्यू ईयर 2020 के साथ, अपनी स्किन में और निखार लाने तथा इसे हमेशा निर्दोष और उज्ज्वल बने रहने का संकल्‍प करें. सुंदर त्वचा पाना अब असंभव नहीं है. स्किनकेयर के लिए विभिन्न प्रकार के सौंदर्य सामग्री होने के बीच, इन दिनों रेड ऐल्जी काफी फेमस हो रहा है. एंटीऑक्सिडेंट का एक शक्तिशाली स्रोत होने के चलते यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने, बनावट और लोच में सुधार करने, सूरज की क्षति से सुरक्षा प्रदान करने और त्वचा को उज्ज्वल रखने के लिए अद्भुत काम करता है. तो ब्‍यूटी रूटिन की शुरुआत करने के लिए, हमने सी एल्‍जी के गुणों से समृद्ध 8 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट की एक लिस्‍ट बनाई है:

अपनी स्किन को इन 9 फेसवॉश, मास्क और स्क्रब से करें डिटॉक्स

1. Prolixr Detoxifying Sea Algae Face Mask

Prolixr Detoxifying Sea Algae Mask आपकी रोज़मर्रा की त्वचा की देखभाल के लिए एक प्रभावी प्रोडक्‍ट हो सकता है. यह  बिना किसी रसायन के प्राकृतिक अवयवों से तैयार किया गया है. यह धीरे से काम करता है और आपकी त्वचा को प्राकृतिक नमी के स्तर को प्रभावित किए बिना साफ करता है. यह आपकी त्वचा को साफ, मुलायम और कोमल महसूस कराता है.

Golden Globes 2020: स्कारलेट जोहानसन से लेकर जेएलओ तक, ये हैं बेस्‍ट मेकअप लुक्‍स

2. Casmara Beauty Plan Hydra Algae Peel-Off Mask by Casmara

इसे समुद्री शैवाल, एलोवेरा, खसखस और वॉयलेट से तैयार किया गया है. ये प्राकृतिक सक्रिय तत्व मास्‍क के लाभ और मॉइस्चराइजिंग देते हैं और विटामिन के लाभ भी प्रदान करते हैं.

3. Fabeya Rose Sea Algae Peel Off Mask

Fabeya's Rose Sea Algae Peel off mask समुद्री खनिजों से भरपूर है, जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से त्वचा को भीतर से निखारकर और  चमक प्रदान करके प्राकृतिक रूप से समृद्ध करता है. Fabeya's Rose Sea Algae Peel off mask में रोज़ एसेंशियल ऑयल होता है जिसमें ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज़ करने के बेहतरीन गुण शामिल हैं.

4. VLCC Specifix Sea Algae Peel Off Mask, Detoxifying

यह पील ऑफ मास्‍क मुँहासे से ग्रस्त त्वचा के लिए आदर्श है और इसमें प्राकृतिक समुद्री शैवाल फार्मूला शामिल है. यह अशुद्धियों को बाहर निकालकर और घिसे हुए छिद्रों को साफ करके त्वचा की गहराई से सफाई करता है, जिससे आपकी त्वचा शांत और शुद्ध हो जाती है. यह मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करता है और प्राकृतिक रूप से स्वस्थ दिखने वाली स्किन देता है.

5. W2 Parabenfree Skin Repair Face Serum With Red Algae

यह सीरम ओसमोगलाइन से समृद्ध है और रेड ऐल्‍जी (चोंड्रोस क्रिस्पस) के गुणों से भरपूर है. ओसमोगलाइन कनाडा, चिली और मैक्सिको के महासागरों में पाया जाता है. यह रोडोफाइट क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत और त्वचा की लोच में सुधार करने का काम करता है.

6. Blisskin Rejuvenating Algae Peel Off Mask

यह मास्क स्किन को जवां, बेहतर टोंड और अधिक चमक देगा और बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर आनी वाली झुर्रियों को कम करता है. 

7. Timeless Beauty Secrets Marine Algae Face Masque

Timeless Beauty Secrets का यह मास्‍क प्राकृतिक, खनिज से भरपूर, सी ऐल्‍जी चेहरे की मसल्स को स्‍ट्रॉन्‍ग करने और इसे चमक देने का काम करता है. प्राचीन जापानी सौंदर्य अनुष्ठानों से प्रेरित, यह मास्‍क त्वचा को फिर से जीवंत और कायाकल्प करने, अशुद्धियों को बाहर निकालने, तेल के स्तर को संतुलित करने और शुष्क कोशिकाओं का इलाज करने के लिए काम करता है.

2020 के रेजोल्‍यूशन में स्किन और हेयर को भी करें शामिल

8. Garnier Charcoal And Algae Hydrating Face Sheet Mask

यह टीश्‍यू मास्‍क ऐल्‍जी के गुणों, हयालूरोनिक एसिड और सक्रिय रूप से हाइड्रेटिंग के साथ त्वचा को शुद्ध करने और छिद्रों को कसने के लिए तैयार किया गया है. ये सिर्फ 15 मिनट में अपना असर दिखाता है. यह आसानी से अप्‍लाई किया जा सकता है. यह हाइड्रेटिंग टिशू मास्‍क एक सप्ताह में स्किन को हाइड्रेशन देता है.

अमेजन से और स्किनकेयर प्रोडक्‍ट के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com