
Home made face mask : गर्मी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि इस सीजन में सूर्य की तेज किरणें आपकी स्किन को झुलसा देती हैं, जिसके कारण हर 15 से 20 दिन पर चेहरे को मसाज, क्लीनअप और फेशियल देना जरूरी हो जाता है. हालांकि यह सारे ट्रीटमेंट खर्चीले होते हैं.लेकिन हम आपको यहां पर एक सस्ता और असरदार तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपका चेहरा घर पर बिना एक पैसे खर्च किए गुलाब की तरह खिल जाएगा. हम आपको 3 होम मेड फेस मास्क तैयार करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें से कोई भी एक आप चेहरे पर सप्ताह में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं...आइए जानते हैं इन्हें तैयार करने की सामग्री और विधि.
क्या आपके दिमाग में भी बार-बार आता है एक ही विचार? हो सकती है यह गंभीर मेंटल प्रॉबल्म
शहद और दही फेस मास्कइस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस चाहिए.
बानने की विधिसबसे पहले आप सभी सामग्रियों को एक बाउल में मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए. अब आप इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखिए. फिर नॉर्मल पानी या फिर गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लीजिए. इससे चेहरा एकदम खिला-खिला नजर आने लगेगा.
नारियल तेल और शहद फेस मास्कइसे बनाने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी.
बनाने की विधिआप इन सभी सामग्रियों को कटोरी में निकालकर पेस्ट बना लीजिए. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखिए. फिर हल्के गरम पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए.यह भी आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.
गुलाब जल और चंदन फेस मास्कइसे बनाने के लिए 1 चम्मच गुलाब जल,1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच शहद चाहिए.
बनाने की विधिआप इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर रखिए और 15-20 मिनट तक रहने दीजिए. फिर इस फेस मास्क को गर्म पानी से धो लीजिए. यह आपके चेहरे पर नमी बनाए रखेगा और डेड स्किन सेल्स को भी निकालने का काम करेगा.
आपको बता दें कि इन तीनों फेस पैक को आप सप्ताह में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन आपको इनमें से किसी से भी एलर्जी है तो पहले पैच टेस्ट करिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं