विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2023

केसर को दूध ही नहीं बल्कि पानी के साथ भी पी सकते हैं आप, जानिए Saffron Water से शरीर को मिलते हैं क्या फायदे 

Saffron Water Benefits: शरीर को केसर का पानी पीने से कई फायदे मिलते हैं. जानिए इस पानी को बनाने का तरीका और शरीर पर इसके असर के बारे में.

केसर को दूध ही नहीं बल्कि पानी के साथ भी पी सकते हैं आप, जानिए Saffron Water से शरीर को मिलते हैं क्या फायदे 
Kesar ka pani: बिना दूध के इस तरह करें केसर का सेवन.

Saffron Water: सुंदरता बढ़ाने की बात आती है तो केसर का जिक्र भी आ ही जाता है, लेकिन केसर को सिर्फ दूध में डालकर ही इसके फायदे नहीं उठाए जा सकते बल्कि पानी के साथ भी केसर प्रभावी है. केसर का पानी शरीर को अंदरूनी रूप से पोषण देता है. केसर के एक बार सेवन के लिए इसके एक या दो छल्ले ही पर्याप्त होते हैं. खासकर सर्दियों में केसर (Saffron) के सेवन की सलाह दी जाती है क्योंकि यह सेहत को दुरुस्त रखने में मदद करता है और गर्माहट भी देता है. बैंग्लोर स्थित न्यूट्रीशनिस्ट डॉ. अंजू सूद के अनुसार, केसर (Kesar) एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और कई शारीरिक दिक्कतें दूर करने में असरदार है. जानिए केसर के सभी फायदों के साथ-साथ केसर का पानी (Kesar Water) बनाने के तरीके के बारे में. 

चेहरे से हटाने हैं दाग-धब्बे तो बस लगा लीजिए इस एक सब्जी का रस, साफ और निखरी हुई स्किन आने लगेगी नजर 

9p4lujb

Photo Credit: iStock


केसर का पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Kesar Water 


सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि केसर का पानी किस तरह बनाया जाए. इस पानी को बनाने के लिए 2 से 3 केसर के छल्लों को रातभर एक गिलास पानी में भिगोकर रखें. इस पानी को सुबह खाली पेट छल्लों समेत पिएं. 

नींद आने की दिक्कत 

हीलिंग फूड्स नामक किताब के अनुसार केसर में ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो नींद ना आने की दिक्कत (Insomnia) को दूर करते हैं. जिन लोगों को बिस्तर पर घंटों लेटे रहने के बाद भी नींद नहीं आती है वे केसर का पानी पीना शुरू कर सकते हैं. 

0lf9f4eo
शरीर से निकलते हैं टॉक्सिंस 

शरीर में गंदे पदार्थ जमाने को टॉक्सिन कहा जाता है. टॉक्सिन होने के कारण त्वचा से जुड़ी दिक्कतें, पेट में दर्द, मोटापा और फोड़े-फुंसी निकलने जैसी समस्याएं हो जाती हैं. केसर का पानी शरीर से टॉक्सिंस निकालने में असरदार है. इसे पीने पर शरीर की अंदरूनी सफाई हो जाती है. 

पीरियड का दर्द 

मेंसट्रुअल क्रैंप्स (Menstrual Cramps) या कहें पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए केसर का पानी पिया जा सकता है. केसर के पानी से पीरियड्स का दर्द कम होता है पीएमएस के दौरान केसर का पानी पीने पर हार्मोनल बैलेंस बना रहता है. 

tdsimj8o

Photo Credit: iStock

त्वचा पर आएगा निखार 


केसर का पानी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते स्किन से रेडिकल डैमेज को दूर रखता है. इससे शरीर अंदर से तो स्वस्थ होता ही है, इसका असर चेहरे के ऊपर यानी बाहरी रूप से भी नजर आता है. त्वचा पर होने वाले मुंहासे, एक्ने और अन्य दिक्कतों को भी केसर का पानी फायदा देता है. 

इन 3 गलतियों के कारण झड़ने लगते हैं पुरुषों के बाल, Hair Fall होते-होते दिखने लगता है गंजापन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: