चावल का आटा खाना बनाने ही नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने में भी आता है काम, जानिए कैसे बनाते हैं Rice Flour फेस पैक 

Rice Flour Face Pack: त्वचा पर चावल के आटे का बेहतरीन असर देखने को मिलता है, बस इसका सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए. आप भी जानिए कैसे बनाते हैं चावल के आटे से फेस पैक. 

चावल का आटा खाना बनाने ही नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने में भी आता है काम, जानिए कैसे बनाते हैं Rice Flour फेस पैक 

Glowing Skin Face Pack: त्वचा के लिए अच्छा है चावल के आटे का फेस पैक. 

खास बातें

  • चेहरे के लिए फायदेमंद है चावल का आटा.
  • आसानी से बनाया जा सकता है फेस पैक.
  • लगाने पर दिखता है असर.

Skin Care Tips: त्वचा की देखरेख की बात की जाए तो ऐसी कई घेरलू चीजें हैं जिन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इन चीजों में से ही एक है चावल का आटा. इस आटे में विटामिन बी की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा की सेहत के लिए भी आवश्यक है. चावल के आटे (Rice Flour) से बने फेस पैक (Face Pack) ना सिर्फ स्किन को निखार देते हैं बल्कि दाग-धब्बों को कम करने और प्रदूषण के कारण त्वचा को जो नुकसान होता है उसे भी कम करते हैं. कोरियाई और जापानी स्किन केयर में खासतौर से चावल का इस्तेमाल देखने को मिलता है. तो चलिए, बिना देरी किए आप भी जान लीजिए घर पर कैसे बनाते हैं चावल के आटे के फेस पैक्स. 

बालों पर इन 4 तरीकों से लगा लिया एलोवेरा तो मुलायम और घने हो जाएंगे बाल, Aloe Vera से दिखेगा तुरंत असर 

चावल के आटे के फेस पैक्स | Rice Flour Face Packs 


चावल का आटा और एलोवेरा 


चावल के आटे के साथ बनाए जाने वाले सबसे आसान फेस पैक्स में से है यह नुस्खा. एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें बराबर मात्रा में एलोवेरा जैल मिला लें. मिक्स करके इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और फिर 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें. ध्यान रहे कि इस फेस पैक को छुड़ाने के बाद आप मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. यह फेस पैक चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाकर एक्सेस ऑयल को सोख लेता है, इसीलिए ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए अच्छा है. 

1k4dtgq8

चावल का आटा और अंडा 


अंडे को कम ही लोग चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं और आपको एंटी-एजिंग फेस पैक की तलाश है तो यह फेस पैक आपको जरूर लगाना चाहिए. इसे बनाने के लिए एक चम्मच चावल के आटे में 2 अंडों के सिर्फ सफेद हिस्से (Egg Whites) को मिलाएं और पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर कुछ देर लगाए रखने के बाद धोएं. 

h9md00kg

Photo Credit: iStock


चावल का आटा और ग्रीन टी


चमकदार, साफ और निखरती हुई त्वचा (Glowing Skin) पाने के लिए यह फेस पैक लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को डालें. जब पानी तैयार हो जाए तो इस पानी में 2 चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ी मात्रा में शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर कुछ देर लगाकर रखें और फिर धो लें. त्वचा में ताजगी महसूस होगी. 

65vhrhkg

Photo Credit: iStock

चावल का आटा और टमाटर 


एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच ही गेंहू का आटा और टमाटर का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. आप चाहें तो इसमें आलू का रस भी मिला सकते हैं. इसे चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाने पर आपको दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा. 

hu6mptgg

डायबिटीज के मरीजों के लिए इन 3 तरह के आटे की रोटी खाना है बेहद फायदेमंद, ब्लड शुगर रहता है सामान्य 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.