Skin Care Tips: त्वचा की देखरेख की बात की जाए तो ऐसी कई घेरलू चीजें हैं जिन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इन चीजों में से ही एक है चावल का आटा. इस आटे में विटामिन बी की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा की सेहत के लिए भी आवश्यक है. चावल के आटे (Rice Flour) से बने फेस पैक (Face Pack) ना सिर्फ स्किन को निखार देते हैं बल्कि दाग-धब्बों को कम करने और प्रदूषण के कारण त्वचा को जो नुकसान होता है उसे भी कम करते हैं. कोरियाई और जापानी स्किन केयर में खासतौर से चावल का इस्तेमाल देखने को मिलता है. तो चलिए, बिना देरी किए आप भी जान लीजिए घर पर कैसे बनाते हैं चावल के आटे के फेस पैक्स.
चावल के आटे के फेस पैक्स | Rice Flour Face Packs
चावल का आटा और एलोवेरा
चावल के आटे के साथ बनाए जाने वाले सबसे आसान फेस पैक्स में से है यह नुस्खा. एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें बराबर मात्रा में एलोवेरा जैल मिला लें. मिक्स करके इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और फिर 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें. ध्यान रहे कि इस फेस पैक को छुड़ाने के बाद आप मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. यह फेस पैक चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाकर एक्सेस ऑयल को सोख लेता है, इसीलिए ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए अच्छा है.
अंडे को कम ही लोग चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं और आपको एंटी-एजिंग फेस पैक की तलाश है तो यह फेस पैक आपको जरूर लगाना चाहिए. इसे बनाने के लिए एक चम्मच चावल के आटे में 2 अंडों के सिर्फ सफेद हिस्से (Egg Whites) को मिलाएं और पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर कुछ देर लगाए रखने के बाद धोएं.
चमकदार, साफ और निखरती हुई त्वचा (Glowing Skin) पाने के लिए यह फेस पैक लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को डालें. जब पानी तैयार हो जाए तो इस पानी में 2 चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ी मात्रा में शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर कुछ देर लगाकर रखें और फिर धो लें. त्वचा में ताजगी महसूस होगी.
एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच ही गेंहू का आटा और टमाटर का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. आप चाहें तो इसमें आलू का रस भी मिला सकते हैं. इसे चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाने पर आपको दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा.
डायबिटीज के मरीजों के लिए इन 3 तरह के आटे की रोटी खाना है बेहद फायदेमंद, ब्लड शुगर रहता है सामान्य
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं