विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

कॉलेज में हो गया है प्‍यार, तो इन बातों का ध्‍यान रखना...

अगर आप अपने क्‍लासमेट से प्‍यार कर बैठे हैं तो खुद को नेगेटिव न करें. अगर आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, तो यह कई मायनों में आप दोनों के लिए फायदेमंद भी है-

कॉलेज में हो गया है प्‍यार, तो इन बातों का ध्‍यान रखना...
ऐसा अक्‍सर होता है कि कॉलेज या स्‍कूल में किताबें पढ़ते-पढ़ते हम किसी की नजरें और दिल पढ़ लेते हैं. कभी-कभी जब आप अपने क्लासमेट को ही दिल दे बैठते हैं, तो मन कई सवालों से घिर जाता है. कभी-कभी लगता है कि हमने कोई गलती की हो, लेकिन दिल कहां कुछ सुनता है. तो अगर आप अपने क्‍लासमेट से प्‍यार कर बैठे हैं तो खुद को नेगेटिव न करें. अगर आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, तो यह कई मायनों में आप दोनों के लिए फायदेमंद भी है- 

लुक्‍स हो परफेक्‍ट
अक्सर जल्दी होने की वजह से हम बेतरतीब से कॉलेज पहुंच जाते हैं. लेकिन अपने कॉलेज के दोस्त से अगर आपको प्यार हुआ है, तो यह तो तय है कि आप जब भी कॉलेज जाएंगे, एकदम सज-संवर कर. आप चाहेंगे कि आपका साथी सिर्फ आपको ही नोटिस करे. तो यह हुआ कॉलेज में ही प्यार तलाशने का एक ‘गुड़ लुकिंग’ फायदा...

लाइब्रेरी अब लगे प्‍यारी
जब आप अपने क्लासमेट से प्यार करते हैं, तो बेशक कुछ समय अलग से साथ बिताना चाहते हैं. ऐसे में कॉलेज की कैंटीन, प्लेग्राउंड तो वाकई अच्छा विकल्प नहीं हैं, क्योंकि वहां कोई न कोई आपको तलाश ही लेगा. इसलिए ज्यादातर कॉलेज कपल लाइब्रेरी में जाना पसंद करते हैं. ऐसे में यह काफी हद तक आपको फायदा देता है. क्योंकि इसी बहाने आप लाइब्रेरी तो गए... 

साथ नहीं छूटता
कॉलेज में साथ रह कर आप एक दूसरे को बेहतर समझ सकते हैं. ऐसे में आपको पूरा समय मिलता है कि आप अपने भविष्य के बारे में भी सोच सकें. हो सकता है कि यह रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए बंध जाए और यह भी हो सकता है कि आप समय रहते समझ जाएं कि यह रिश्ता आपके लिए सही नहीं है. तो कॉलेज की रिलेशनशिप का एक फायदा यह भी होता है कि उसके बारे में सोचने के लिए आपके पास खूब टाइम होता है...

दोस्‍त ही दोस्‍त 
अक्सर देखा जाता है कि जोड़ों में लड़ाई उनके दोस्तों  को लेकर होती है. किसी को किसी के दोस्त पसंद नहीं आते या उनसे दोस्ती नहीं हो पाती... लेकिन कॉलेज के प्यार में यह सबसे बड़ा फायदा है. आप दोनों को प्यार के लिए अपने दोस्त नहीं खोने होंगे. क्योंकि आपके दोस्त कॉमन होंगे. आप दोनों ही दोस्तों की कंपनी को बराबर इंज्वाय करेंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: