
Relationship Tips: किसी भी रिश्ते में भरोसा, इमोशनल कनेक्शन और आपसी समझ सबसे जरूरी होते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा होता है जब कोई इंसान भले ही नए रिश्ते में क्यों न आ गया हो, लेकिन उसका दिल और दिमाग अब भी पुराने रिश्ते में उलझा हुआ होता है. अगर आपको भी अपने पार्टनर के साथ ऐसा कुछ महसूस हो रहा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. फेमस रिलेशनशिप कोच जवाल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने 10 ऐसी बाते बताई हैं, जो इशारा करती हैं कि आपका पार्टनर अभी भी अपने एक्स से मूवऑन नहीं कर पाया है. अगर आप इन संकेतों को समय रहते समझ लें, तो अपने दिल को टूटने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
डेटिंग टर्म्स जो हर लवर को जरूर होने चाहिए पता, जानिए Gen Z रिलेशनशिप को क्या-क्या कहकर पुकारते हैं
पार्टनर की इन बातों को न करें नजरअंदाज
नंबर 1- Ex की बातें बार-बार करनाजवाल भट्ट के मुताबिक, अगर आपका पार्टनर बार-बार अपने Ex का जिक्र करता है, चाहे तारीफ में हो या शिकायत में, तो ये दिखाता है कि उसका दिमाग अब भी वहीं अटका हुआ है.
नंबर 2- पुरानी यादों को संजोकर रखनाEx के दिए हुए तोहफे, फोटो, या चैट्स को संभालकर रखना इस बात का इशारा है कि वो उन यादों को अब तक छोड़ नहीं पाए हैं.
नंबर 3- आपकी तुलना Ex से करनाअगर वो आपकी तुलना अपने Ex से करें, चाहे सीधे तौर पर या इशारों में, तो ये भी अच्छा साइन नहीं है.
नंबर 4- सोशल मीडिया पर नजर रखनाअगर आपका पार्टनर अब भी अपने Ex की प्रोफाइल चेक करता है या कॉमन फ्रेंड्स से उसकी अपडेट्स लेता है, तो समझ जाएं कि वो अब भी उसकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है.
नंबर 5- भावुक हो जानाEx की बात आते ही अगर वो गुस्से, उदासी या नॉस्टैल्जिया में घिर जाएं, तो ये साफ संकेत है कि जख्म अभी भरे नहीं हैं.
नंबर 6- गंभीर रिश्ते से बचनाअगर वो आपके साथ सीरियस नहीं होना चाहते हैं या रिश्ता खुद-ब-खुद बिगड़ता रहता है, तो शायद वो अंदर से तैयार नहीं हैं.
नंबर 7- क्या होता अगर...जैसी बातेंEx के साथ क्या हो सकता था, इस पर सोचते रहना और आपको भी उसी कसौटी पर परखना, आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है.
नंबर 8- अब तक संपर्क में रहनाअगर वो अब भी अपने Ex को मैसेज या कॉल करते हैं, तो समझ जाएं कि उनकी ओर से इमोशनल बॉन्डिंग अभी खत्म नहीं हुई है.
नंबर 9- बीते रिश्ते को परफेक्ट मानना
Ex के साथ बिताए वक्त को एकदम परफेक्ट बताना और उसकी कमियों को नजरअंदाज करना, आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है.
इन सब से अलग अगर वो आपसे पूरी तरह इमोशनली नहीं जुड़ पा रहे हैं, तो ये भी अच्छा साइन नहीं है.
रिलेशनशिप कोच के मुताबिक, हर किसी को मूव ऑन करने में समय लगता है, लेकिन अगर ये संकेत बार-बार दिखें, तो आपको सोच-समझकर कदम उठाने चाहिए. इस बारे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करें, तभी आप आगे खुश रह पाएंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं