विज्ञापन

डेटिंग टर्म्स जो हर लवर को जरूर होने चाहिए पता, जानिए Gen Z रिलेशनशिप को क्या-क्या कहकर पुकारते हैं

मॉडर्न डेटिंग की दुनिया में रिश्तों के कई नाम हैं. क्या आपने सुना है इन डेटिंग टर्म्स के बारे में? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इन रिलेशनशिप के अलग-अलग लेबल्स के बारे में.

डेटिंग टर्म्स जो हर लवर को जरूर होने चाहिए पता, जानिए Gen Z रिलेशनशिप को क्या-क्या कहकर पुकारते हैं
रिलेशनशिप की दुनिया से जुड़े रहना चाहते हैं तो ये टर्म्स जान लीजिए.

Relationship: बदलते वक्त के साथ युवाओं के बीच नए-नए ट्रेंडी शब्द भी बेहद पॉपुलर होने लगे हैं. डेटिंग के लिए तो मॉर्डन तकनीक ही ट्रेंड में आ गई है. Gen Z की दुनिया में युवाओं के बीच मॉर्डन डेटिंग टर्म्स ने काफी लोकप्रियता बटोरी है. एक जमाना हुआ करता था जब रिलेशनशिप का मतलब होता था प्यार, मगर आजकल डेटिंग के अलग-अलग टर्म्स आने लगे हैं. अगर आप मॉर्डन डेटिंग कल्चर को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं और रिलेशनशिप की दुनिया से जुड़े रहना चाहते हैं, तो ये टर्म्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. यहां कुछ मशहूर मार्डन डेटिंग टर्म्स दिए जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी अप टू डेट रहेंगे. 

बच्‍चों के साथ बाहर घूमने का उठाना है लुत्‍फ तो ये 5 चीजें हमेशा रखें अपने पास

मॉडर्न डेटिंग टर्म्स | Modern Dating Terms

ब्रेड क्रंबिंग (Bread crumbing)

इसमें व्यक्ति लगातार छोटे-छोटे संकेत देता है, ज्यादा बातचीत नहीं करता है, लेकिन सामने वाले व्यक्ति को पूरी तरह जिंदगी से जाने भी नहीं देता. इसीलिए ब्रेडक्रंबिंग को दाना डालना भी कहा जाता है. 

पॉकेटिंग (Pocketing)

पॉकेटिंग में इंसान अपने पार्टनर को अपने परिवार और दोस्तों से छुपाकर रखता है. इसमें पार्टनर अपने रिश्ते को निजी रखने में ही खुद की भलाई समझता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को अपने बाकी करीबी लोगों से मिलवाने में झिझकता है. इसीलिए इसे पॉकेटिंग कहते हैं जैसे कि व्यक्ति ने अपने पार्टनर को पॉकेट में छिपाकर रखा हो.

सिचुएशनशिप (Situationship )

सिचुएशनशिप एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें दो लोग इमोशनली या फिजिकली क्लोज होते हैं, लेकिन कोई क्लियर लेबल नही होता. सिचुएशनशिप दोस्ती और रिलेशनशिप के बीच का एक कन्फ्यूजन क्रिएट करने वाला रिश्ता होता है.

'एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से, परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी-सी मुस्कान रहे' अपनों को भेज‍िए ये प्‍यार भरे 'फैम‍िली वाले' मैसेज

फ्लीटिंग (Fleeting)

फ्लीटिंग में प्यार और रिलेशनशिप सिर्फ टाइमपास के लिए होते हैं, इसमें कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती. इस रिश्ते में एकदूसरे को विकल्प के रूप में देखा जाता है. ऐसे रिलेशन में एकदूसरे के साथ सिर्फ समय बिताने के लिए रिश्ता बनाया जाता है. 

बेंचिंग ( Benching)

बेंचिंग में व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को एक बैकअप ऑप्शन की तरह रखता है. वह ना उसके साथ रिलेशनिशप में आता है और ना ही उसे साफ तौर पर मना करना चाहता है. कई बार व्यक्ति किसी रिलेशनिशप में होने के बावजूद किसी और को ऑप्शन की तरह लाइफ में रखता है यानी उन दोनों के बीच बेंचिंग का रिश्ता है. '

प्रस्तुति - रोहित कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com