Raksha Bandhan 2023: दुनिया के सबसे खास रिश्तों में से एक है बहन और भाई का रिश्ता. बहन भाई के इस पावन और खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए ही हर साल रक्षाबंधन मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें (Sisters) अपने भाई की कलाई पर रक्षा का धागा बांधती हैं और भाई अपनी बहन को रक्षा और प्यार का वादा करते हैं. भाईयों (Brothers) और बहनों के अटूट प्रेम और लगाव को हर दिन देखा जा सकता है. भाई-बहन आपस में चाहे कितना ही लड़ लें लेकिन दोनों का आपसी प्यार कभी कम नहीं होता. चाहे भाई बड़ा हो या छोटा अपनी बहन को हर खुशी देने की और हर दुख से दूर रखने की कोशिश करता है. यहां ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बताया जा रहा है जो हर भाई को अपनी बहन के लिए करने चाहिए. कुछ काम सिर्फ भाव भर हैं तो कुछ आपसी प्रेम को दर्शाते हैं.
भाई को बहन के लिए करने चाहिए ये काम | Things Brothers Should Do For Their Sisters
आगे बढ़ने में दें साथ
अपनी बहन को उसके सपने पूरे करने के लिए उसका साथ दें. हो सकता है कभी माता-पिता बहन को आगे बढ़ने से रोकें या पढ़ाई और नौकरी से ज्यादा उसपर शादी के लिए दबाव बनाएं. ऐसे वक्त पर आप अपनी बहन का हाथ थामे खड़े हो सकते हैं.
जितना बड़ा भाई उतना ज्यादा प्यार
अक्सर देखा जाता है कि भाई बड़ा हो तो धौंस भी बड़ी जमाता है. लेकिन इस दकियानूसी बात को पीछे छोड़कर आप अपना ही नया रास्ता बना सकते हैं, जैसे जितना बड़ा भाई उतना ही ज्यादा प्यार.
Also Read | When is Rakhi 2023: इस बार 2 दिन क्यों मनाया जा रहा है रक्षाबंधन, जानिए किस दिन राखी बांधना है सही
बनाए रखें आपसी सम्मान
बहनें भाई का सम्मान (Respect) करती हैं और भाई को भी अपनी बहन को सम्मान देना चाहिए. चाहे लड़ाई-झगड़ा हो या फिर आपसी मतभेद, सम्मान की भावना खत्म ना करें. बहन चाहे छोटी भी हो तब भी भाई से सम्मान डिजर्व करती है.
समझने की करें कोशिश
कई बार बहन को अपने भाई से यही अपेक्षा होती है कि वो उसे समझे. एक उम्र के बाद माता-पिता बच्चों को उतना नहीं समझ पाते जितना बच्चे एकदूसरे को समझने लगते हैं. ऐसा उम्र में कम फासले के चलते भी होता है. ऐसे में कभी-कभी भाई बनकर नहीं बल्कि एक दोस्त बनकर बहन की बात सुन और समझ सकते हैं आप.
Also Read | Raksha Bandhan 2023 Wishes: भाई-बहन एकदूसरे से रह रहे हैं दूर, तो भेज दीजिए ये प्यारभरे मैसेज
आत्मविश्वास गिराएं नहीं बल्कि बढ़ाएं
यह लगभग हर घर की कहानी है कि भाई अपनी बहन को मोटी या हाथी जैसे शब्द कहते रहते हैं. कई बार यह प्यार से कहा जाता है तो कभी-कभी मजाक और गुस्से से. लेकिन, मजाक में कही गई यह बात बहन के आत्मविश्वास को चोटिल कर सकती है, कम कर सकती है. इसीलिए कभी बहन की तारीफ करने से झिझके नहीं और हर समय उसे अटपटे नामों से बुलाने के बजाय उसके आत्मविश्वास (Self Confidence) को बढ़ाने की भी कोशिश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं