विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

Raksha Bandhan 2023 Wishes: भाई-बहन एकदूसरे से रह रहे हैं दूर, तो भेज दीजिए ये प्यारभरे मैसेज 

Raksha Bandhan Wishes: भाई-बहन एकदूजे से दूर होकर भी हमेशा पास रहते हैं. यहां दिए विशेज भी एकसाथ बिताए सुनहरे पलों की याद दिला देंगे. 

Raksha Bandhan 2023 Wishes: भाई-बहन एकदूसरे से रह रहे हैं दूर, तो भेज दीजिए ये प्यारभरे मैसेज 
Raksha Bandhan Wishes In Hindi: रक्षाबंधन के दिन आप भी भेज सकते हैं ये खास संदेश. 

Raksha Bandhan Wishes: भाई-बहन का रिश्ता बेहद अनूठा होता है. इस रिश्ते में प्यार होता है तो तकरार भी खूब होती है, लड़ाई-झगड़ा होता है तो हंसना-मनाना भी लगा रहता है. भाई-बहन के इसी लगाव और समर्पण का त्योहार है रक्षाबंधन. कहते हैं इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं तो भाई अपनी बहन से उसकी रक्षा करने का वादा करते हैं. भाई-बहन एकदूसरे को इसदिन गिफ्ट्स भी देते हैं और मिठाईयां खाने-पीने का सिलसिला दिनभर चलता है. हालांकि, जैसे-जैसे हम बड़े होने लगते हैं रिश्तों के बीच में मीलों की दूरी आ जाती है. अगर आपका भाई या बहन या कोई राखी ब्रदर या सिस्टर आपसे दूर है और आप उन्हें रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते हैं तो यहां दिए शुभकामना संदेश आपके काम आ सकते हैं. इन मैसेजेस (Raksha Bandhan Messages) से बचपन की यादें तो ताजा हो जाएंगी और साथ ही लगेगा जैसे बीता कल दरवाजे की चौखट पर बांह फैलाए खड़ा है. 

Also Read इस बार 2 दिन क्यों मनाया जा रहा है रक्षाबंधन, जानिए मान्यतानुसार किस दिन राखी बांधना है सही 

रक्षाबंधन के बधाई संदेश | Raksha Bandhan Wishes:

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है.
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का.
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार ! 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

Rakhi Wishes 2023
Raksha Bandhan Images 2023

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमे संग रहना है...
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

Raksha Bandhan Wishes
Rakhi Wishes and Messages

आया है जश्न का त्योहार,
जिसमें होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाएं राखी का यह त्योहार. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार.

हैप्पी रक्षाबंधन ! 

Raksha Bandhan Messages
Happy Raksha Bandhan Wishes

सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज 
कि आप सदा खुश रहो. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

है यह कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखियां सूनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जाएगा,
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com