अगर आप भी रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2017 ) के इस मौके के लिए तलाश रही हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज, तो यकीन मानिए आप अकेली नहीं हैं. यह मौका ही ऐसा होता है, जब हर बहन अपने भाई के लिए कुछ खास लेना चाहती है, लेकिन समझ नहीं पाती कि वह अपने प्यारे भाई को इस खास मौके पर क्या खास तोहफा दे. तो भाई बहन के प्यार भरे इस त्योहार राखी पर आपकी मदद करने आए हैं हम. हमारे पास हैं ऐसे आइडियाज जो आपके गिफ्ट को डिफरेंट बनाएंगे ही साथ ही भाई के चेहरे पर देंगे एक बड़ी सी मुस्कान...
हेल्दी फूड:
अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है, तो उसके लिए चुने एक फिट बैंड के साथ दो से तीन महीने का हेल्दी सनैक्स बॉक्स. आप हेल्दी स्नैक्स सब्स्क्रिप्शन बॉक्स को सब्सक्राइब कर खाने की उन चीजों को चुन सकती हैं, जो आपको भाई को पसंद आएंगी. यह मासिक या साप्ताहिक रूप से उनके पास डिलिवर होती रहेंगी. और इसके साथ दिया गया फिट बैंड तो उनको खासा पसंद आने वाला है ही.
किचन किंग के लिए:
अगर आपके भाई को कुकिंग पसंद है, तो आप उसके लिए रसोई का आधुनिक सामान या फिर एक पर्सनलाइज्ड अप्रैन खरीद सकती हैं. कुकिंग पसंद करने वाले भाई के लिए उसकी कुकिंग में मददगार अच्छे अप्लाइंसिज या नए कुकिंग इक्यूपमेंट्स के साथ एक पर्सनलाइज्ड अप्रैन यकीनन बहुत ही अच्छा तोहफा होगा.
पार्टी करनी है...
क्या कहा, आपका भाई एक पार्टी एनिमल है. फिर तो उसके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा एक क्रिएटिव कॉकटेल मिक्सर. उसके लिए शॉट ग्लासिज के सेट के साथ अगर आप गिफ्ट करेंगी एक पर्सनलाइज्ड कॉकटेल मिक्सर, तो वह घर में रखी अपनी पार्टी में इसे फलॉन्ट कर सकते हैं.
पसंद को करें पैक...
अगर आपके भाई को फोटोग्राफी का शौक है, तो उन्हें खुश करने के लिए आपके पास है एक अचूक गिफ्ट. वह है कैमरा. जी हां, आप अपने फोटोग्राफर भाई को गिफ्ट कर सकती हैं एक कैमरा, जिससे से वे जब चाहे और जहां चाहें अपने शौक को पूरा कर सकते हैं. और इससे आपको भी खूब सारी फोटो क्लिक करवाने का मौका मिलेगा.
मील वाउचर
अगर आपके भाई को खाना और खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो यह उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा किसी अच्छी और नई जगह के मील वाउचर. आप चाहें तो उनके साथ-साथ उनके दोस्तों के लिए भी ये मील वाउचर ले सकती हैं, ताकि वे उनके साथ कुछ फन टाइम बिता सकें.
हेल्दी फूड:
अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है, तो उसके लिए चुने एक फिट बैंड के साथ दो से तीन महीने का हेल्दी सनैक्स बॉक्स. आप हेल्दी स्नैक्स सब्स्क्रिप्शन बॉक्स को सब्सक्राइब कर खाने की उन चीजों को चुन सकती हैं, जो आपको भाई को पसंद आएंगी. यह मासिक या साप्ताहिक रूप से उनके पास डिलिवर होती रहेंगी. और इसके साथ दिया गया फिट बैंड तो उनको खासा पसंद आने वाला है ही.
किचन किंग के लिए:
अगर आपके भाई को कुकिंग पसंद है, तो आप उसके लिए रसोई का आधुनिक सामान या फिर एक पर्सनलाइज्ड अप्रैन खरीद सकती हैं. कुकिंग पसंद करने वाले भाई के लिए उसकी कुकिंग में मददगार अच्छे अप्लाइंसिज या नए कुकिंग इक्यूपमेंट्स के साथ एक पर्सनलाइज्ड अप्रैन यकीनन बहुत ही अच्छा तोहफा होगा.
पार्टी करनी है...
क्या कहा, आपका भाई एक पार्टी एनिमल है. फिर तो उसके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा एक क्रिएटिव कॉकटेल मिक्सर. उसके लिए शॉट ग्लासिज के सेट के साथ अगर आप गिफ्ट करेंगी एक पर्सनलाइज्ड कॉकटेल मिक्सर, तो वह घर में रखी अपनी पार्टी में इसे फलॉन्ट कर सकते हैं.
पसंद को करें पैक...
अगर आपके भाई को फोटोग्राफी का शौक है, तो उन्हें खुश करने के लिए आपके पास है एक अचूक गिफ्ट. वह है कैमरा. जी हां, आप अपने फोटोग्राफर भाई को गिफ्ट कर सकती हैं एक कैमरा, जिससे से वे जब चाहे और जहां चाहें अपने शौक को पूरा कर सकते हैं. और इससे आपको भी खूब सारी फोटो क्लिक करवाने का मौका मिलेगा.
मील वाउचर
अगर आपके भाई को खाना और खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो यह उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा किसी अच्छी और नई जगह के मील वाउचर. आप चाहें तो उनके साथ-साथ उनके दोस्तों के लिए भी ये मील वाउचर ले सकती हैं, ताकि वे उनके साथ कुछ फन टाइम बिता सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं