
Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पति निकल जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मेरी (Malti Marie) के साथ अपने सुनहरे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बेटी मालती के साथ प्रियंका कई फोटोज पोस्ट करती हैं जिनमें कभी वे उसे गोद में घुमाती हुई नजर आती हैं तो कभी वह प्रियंका के सीने से लग कर सो रही होती है. बेटी के लिए प्रियंका यूं तो बहुत सी बातें कहती हैं लेकिन हाल ही में प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती के लिए एक बेहद ही पावरफुल मैसेज शेयर किया. इस मैसेज को फैंस ने भी खूब पसंद किया. बेटी के लिए कही गई प्रियंका की यह बात लोगों का दिल छू रही है.
क्या बच्चे की आंखों में लगाना चाहिए काजल? डॉक्टर ने बताया इससे आंख सचमुच बड़ी होती है या नहीं
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के लिए लिखी यह बात
प्रियंका ने मालती मैरी जोनस (Malri Marie Jonas) के लिए जो स्टोरी शेयर की थी उसमें लिखा था, "मेरी बेटी उस आग के साथ चलती है जिसे पाने के लिए मुझे लड़ना पड़ा था. वो मेरी परछाई नहीं है. वो मेरी परंपरा है." मालती के लिए कही गई इस बात से साफ है कि प्रियंका मानती हैं जो गुण प्रियंका में नहीं थे या प्रियंका को जिनके लिए स्ट्रगल करना पड़ा था वो मालती में जन्म से ही हैं. अपनी बेटी को प्रियंका अपनी लेगेसी मानती हैं.
बेटी को लेकर प्रियंका अक्सर ही बात करती नजर आती हैं. जिम्मी फैलन के शो पर पहुंची प्रियंका ने बताया था कि मालती बिल्कुल छोटे से कोमेडियन जैसी है, बहुत फनी है. उसे पता है कि सबको उसके साथ मजा आता है जोकि और भी अच्छा है. मालती हमारी जिंदगी में रोशनी की तरह है.
प्रियंका फिलहार अपनी फैमिली के साथ वेकेशंस का मजा ले रही हैं. प्रियंका, निक और मालती मियामी, फ्लोरिडा में हॉलिडे पर हैं. अपनी इस ट्रिप से प्रियंका ने फोटोज भी शेयर की हैं. किसी फोटो में प्रियंका निक का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं तो किसी में प्रियंका और निक मालती के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. प्रियंका ने मालती की एक पेंटिंग भी शेयर की है. इस वॉटरकलर पेंटिंग में मालती ब्यूटी एंड द बीस्ट की बेल की तरह ड्रेस्ड नजर आ रही है. वहीं, अगली स्लाइड में मालती प्लेन में बैठी कुछ ड्रॉ कर रही है. मम्मी के शेयर किए गए इन पोस्ट्स में मालती अपने दोस्तों के साथ घर-घर खेलती भी दिखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं