प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी की तस्वीरें
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी के बाद अब इस साल की एक और रॉयल वेडिंग आज हो गई. ये रॉयल वेडिंग है ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी अमेरिकन मंगेतर मेगन मर्केल की. बर्कशायर के विंडसर कैसल में यह शादी हुई. प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की इस शादी में सेरेना विलियम्स, प्रियंका चोपड़ा (मेगन मर्केल की दोस्त), विक्टोरिया बेकहम और उनके पति डेविड बेकहम, अमल क्लूनी और उनके पति जॉर्ज क्लूनी, ओपेरा फिंफ्रे, किटी स्पेंसर जैसे मेहमान शामिल हुए.
Royal Wedding: दोस्त मेगन मर्केल की शादी में कुछ इस अंदाज में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, देखें Video और Pics
प्रिंस हैरी जहां बिल्कुल रॉयल अंदाज में ब्लैक सूट में दिखे वहीं, ब्राइड मेगन मर्केल खूबसूरत व्हाइट गाउन में नज़र आईं. यह गाउन ब्लैंड Givenchy की आर्ट डायरेक्टर Clare Waight Keller ने डिज़ाइन किया. इस गाउन में हैंड एम्ब्रॉयडेड फ्लोरल डिज़ाइन वाला 5 मीटर लंबा वेल (घूंघट) था, जिसके साथ मेगन ने बहुत ही खूबसूरत डायमंड टियारा पहना. यह टियारा 1932 में बनाया गया था.
प्रिंस हैरी, उनके भाई प्रिंस विलियम और मेगन मर्केल विंडसर कैसल की तरफ जाते हुए.
आपको बता दें प्रिंस हैरी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें मेगन से पहली ही नज़र में प्यार हो गया था. हालांकि दोनों की परवरिश बिलकुल अलग-अलग माहौल में हुई है.
Photos: सबसे नजरें चुराकर नजरें मिलाने में माहिर हैं प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल
प्रिंस हैरी और मेगन एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. जब भी उन्हें साथ देखा गया उनकी आंखों में हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार दिखा. दोनों की केमिस्ट्री गजब की है. एक-दूसरे के साथ दोनों हमेशा कम्फर्टेबल और रिलैक्स दिखते हैं. यही नहीं उन्हें कई बार एक-दूसरे का हाथ थामे हुए देखा गया. आपको बता दें कि ब्रिटेन के शाही जोड़े पब्लिक के सामने हाथ नहीं थाम सकते. लेकिन हैरी और मेगन ने इस नियम को तोड़ दिया.
यहां देखें प्रिंस हैरी और मेगन की शादी की तस्वीरें :
मेगन मर्केल बकिंगघम पैलेस की तरफ जाते हुए खूबसूरत व्हाइट गाउन और टियारा में.
प्रिंस चार्ल्स के साथ स्टेज तक जाती हुईं मेगन मर्केल.
मेगन मर्केल का वेल (घूंघट) संभालते हुए पेज बॉयज़.
प्रिंस हैरी के सामने पहुंची मेगन मर्केल.
मेगन मर्केल का अनवेल (घूंघट) हटाते प्रिंस हैरी.
प्रिंस हैरी और उनके भाई प्रिंस विलियम
इस दौरान मेगन मर्केल ने खूबसूरत स्माइल के साथ लोगों का अभिवादन भी किया
प्रिंसेस डायना के भाई चार्ल्स स्पेंसर की बेटी है किटी स्पेंसर Royal Wedding में.
अमल क्लूनी और जॉर्ज क्लूनी Royal Wedding में जाते हुए.
इस शादी में दुनिया भर से रॉयल गेस्ट आए थे.
प्रिंस हैरी की भाभी केट मिडलटेन की बहन पिप्पा मिडलटेन भी Royal Wedding में.
ओप्रा विन्फ्रे भी Royal Wedding में शामिल होते हुए.
प्रिंसेस डायना के भाई भी Royal Wedding में शामिल हुए.
प्रिंस हैरी और उनके भाई प्रिंस विलियम.
Royal Wedding: दोस्त मेगन मर्केल की शादी में कुछ इस अंदाज में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, देखें Video और Pics
प्रिंस हैरी जहां बिल्कुल रॉयल अंदाज में ब्लैक सूट में दिखे वहीं, ब्राइड मेगन मर्केल खूबसूरत व्हाइट गाउन में नज़र आईं. यह गाउन ब्लैंड Givenchy की आर्ट डायरेक्टर Clare Waight Keller ने डिज़ाइन किया. इस गाउन में हैंड एम्ब्रॉयडेड फ्लोरल डिज़ाइन वाला 5 मीटर लंबा वेल (घूंघट) था, जिसके साथ मेगन ने बहुत ही खूबसूरत डायमंड टियारा पहना. यह टियारा 1932 में बनाया गया था.
प्रिंस हैरी, उनके भाई प्रिंस विलियम और मेगन मर्केल विंडसर कैसल की तरफ जाते हुए.
आपको बता दें प्रिंस हैरी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें मेगन से पहली ही नज़र में प्यार हो गया था. हालांकि दोनों की परवरिश बिलकुल अलग-अलग माहौल में हुई है.
Photos: सबसे नजरें चुराकर नजरें मिलाने में माहिर हैं प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल
प्रिंस हैरी और मेगन एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. जब भी उन्हें साथ देखा गया उनकी आंखों में हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार दिखा. दोनों की केमिस्ट्री गजब की है. एक-दूसरे के साथ दोनों हमेशा कम्फर्टेबल और रिलैक्स दिखते हैं. यही नहीं उन्हें कई बार एक-दूसरे का हाथ थामे हुए देखा गया. आपको बता दें कि ब्रिटेन के शाही जोड़े पब्लिक के सामने हाथ नहीं थाम सकते. लेकिन हैरी और मेगन ने इस नियम को तोड़ दिया.
यहां देखें प्रिंस हैरी और मेगन की शादी की तस्वीरें :
मेगन मर्केल बकिंगघम पैलेस की तरफ जाते हुए खूबसूरत व्हाइट गाउन और टियारा में.
प्रिंस चार्ल्स के साथ स्टेज तक जाती हुईं मेगन मर्केल.
मेगन मर्केल का वेल (घूंघट) संभालते हुए पेज बॉयज़.
प्रिंस हैरी के सामने पहुंची मेगन मर्केल.
मेगन मर्केल का अनवेल (घूंघट) हटाते प्रिंस हैरी.
प्रिंस हैरी और उनके भाई प्रिंस विलियम
इस दौरान मेगन मर्केल ने खूबसूरत स्माइल के साथ लोगों का अभिवादन भी किया
प्रिंसेस डायना के भाई चार्ल्स स्पेंसर की बेटी है किटी स्पेंसर Royal Wedding में.
अमल क्लूनी और जॉर्ज क्लूनी Royal Wedding में जाते हुए.
इस शादी में दुनिया भर से रॉयल गेस्ट आए थे.
प्रिंस हैरी की भाभी केट मिडलटेन की बहन पिप्पा मिडलटेन भी Royal Wedding में.
ओप्रा विन्फ्रे भी Royal Wedding में शामिल होते हुए.
प्रिंसेस डायना के भाई भी Royal Wedding में शामिल हुए.
प्रिंस हैरी और उनके भाई प्रिंस विलियम.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं