Mantra benefits :ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. भगवान शिव को समर्पित मंत्रों का जाप हमें परेशानियों से उबरने में मदद करता है. ऐसे शिव मंत्र हैं जिनका जाप जीवन से दुख, रोग और परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है. वह विनाश के देवता हैं और दया के प्रतीक भी हैं. वह भक्तों को मोक्ष देते हैं, अर्थात भक्तों को जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिलाते हैं. भगवान शिव के इन शक्तिशाली मंत्रों के जाप मात्र से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.
Holi festival 2024 : दिल्ली में इन जगहों पर खेली जाती है बेस्ट होली, जरूर जाएं दोस्तों के साथ
शक्तिशाली मंत्र
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
- शिव गायत्री मंत्र - ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्
- ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।।
- श्री शिवाय नम: ।।
श्री शंकराय नम: ।।
श्री महेशवराय नम: ।।
ॐ नमो भगवते रूद्राय।।
- करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥
इन मंत्रों का जाप करने के फायदे
आपको बता दें कि इन मंत्रों का जाप करने से परिवार में क्लेश नहीं होता है दिमाग शांत रहता है. इन मंत्रों का जाप करने से शरीर भी निरोगी रहती है. इससे आप तनाव मुक्त रहते हैं. आपको बता दें कि इन मंत्रों का जाप अपनी हथेलियों को देखते हुए करें. तो आज से आप इन मंत्रों को जीवन का हिस्सा बना लीजिए फिर देखिए कैसे आपको इसके फायदे मिलते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं