विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

माता-पिता को देखकर बहुत कुछ सीखते हैं बच्चे, पैरेंट्स की इन आदतों को देखकर बनते हैं मेहनती 

Hard Working Children: जानिए किस तरह बच्चे छोटी उम्र से ही माता-पिता को देखकर मेहनती बनने लगते हैं. पैरेंट्स की आदतें बच्चों पर डालती हैं अच्छा असर. 

माता-पिता को देखकर बहुत कुछ सीखते हैं बच्चे, पैरेंट्स की इन आदतों को देखकर बनते हैं मेहनती 
How Children Become Hard Working: बच्चों को मेहनती बनाते हैं ये काम. 

Parenting Tips: जीवन में बच्चे के पहले गुरु उसके माता-पिता ही होते हैं. बच्चा अपने पैरेंट्स को देखकर बढ़ा होता है, उन्हें देखकर बहुत कुछ खुद ही सीखने लगता है और खुद को उनकी तरह बनाने की भी कोशिश करता है. माता-पिता (Parents) बच्चे के प्रेरणास्त्रोत होते हैं. वे उसे गिरने पर उठा भी देते हैं तो उसे गिरकर उठना और ठहरना भी सिखाते हैं. ऐसे ही माता-पिता के बहुत से काम हैं या कहें आदतें हैं जो बच्चों को मेहनती (Hard Working) बनाती हैं. ऐसे में आप भी कुछ आदतों को अपने जीवन में ढाल सकते हैं और ये काम कर सकते हैं जो आपके बच्चों को मेहनती बनाएंगे. 

रात में सोने से कितनी देर पहले पीना चाहिए पानी, जानिए सही समय और तरीके के बारे में 

बच्चों को मेहनती बनाते हैं माता-पिता के ये काम 

खुद भी करके दिखाएं मेहनत 

बच्चे के लिए उसके माता-पिता रोल मॉडल्स होते हैं और वे जो कुछ करते हैं उससे बच्चे प्रभावित होते हैं. जब माता-पिता खुद किसी काम को करने में लगन दिखाते हैं और उस काम में जी जान लगाकर मेहनत करते हैं तो इसका प्रभाव बच्चे पर भी पड़ता है. बच्चा यह देखकर खुद भी प्रेरणा से भर जाता है. 

आप भी महसूस करते हैं अकेलापन तो ऐसे कुछ काम हैं जो भटकाते हैं ध्यान, इन आदतों से Loneliness नहीं होती महसूस 

बच्चों को घूस देने की कोशिश ना करना 

ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जो अपनी बात मनवाने के लिए या कोई काम करवाने के लिए बच्चों (Children) को घूस देने की कोशिश करते हैं. कभी बच्चों को खिलौनों का लालच दिया जाता है तो कभी चॉक्लेट खिलाने की बातें की जाती हैं. लेकिन, ऐसा कहकर बच्चों में मेहनत की सीख नहीं बल्कि घूसखोरी और हर काम के लिए कुछ मांगने की आदत आने लगती है. इसीलिए बच्चों को कभी घूस के नाम पर कोई काम नहीं करवाने वाले माता-पिता एक अच्छा उदाहरण बनते हैं. 

अपने काम से वाकिफ करवाना

कई बार बच्चे माता-पिता की असल मेहनत से अंजान रहते हैं और इसीलिए उनकी मेहनत (Hard Work) की कद्र करना नहीं सीख पाते. लेकिन, पैरेंट्स को अपने काम का परिचय बच्चों को जरूर देना चाहिए. खासकर अगर आप हाउसवाइफ हैं तो बच्चों को अपने साथ काम में लगाएं जिससे उन्हें पता चले कि घर को संभालना कितना बड़ा काम है. इससे बच्चे काम का सम्मान करना भी सीखते हैं और काम के पीछे लगने वाली मेहनत से परिचित भी होते हैं. 

सफलता के फल से कराएं वाकिफ 

सफलता (Success) का फल कोई चीज नहीं होती बल्कि उस खुशी का एहसास होता है जो मेहनत करने के बाद मिलती है. बच्चे जब पैरेंट्स को किसी काम को करने के बाद खुश होता देखते हों तो मेहनत के असल महत्व और फल के बारे में जानते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com