Parenting: कहते हैं बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं जिन्हें बचपन में जिस रूप में ढाला जाए वे उसी में ढल जाते हैं. अगर बच्चों में अच्छी आदतें (Good Habits) डाली जाएं तो जीवनभर ये आदतें बच्चे के साथ रहती हैं. वहीं, बुरी आदतें भी इसी तरह की होती हैं जो बच्चे के व्यक्तित्व और जीवन को प्रभावित करती हैं. हर माता-पिता की यही कोशिश रहती है कि वे बच्चे को वो गुण सिखा पाएं जो उसे जीवन में आगे लेकर जाएं और एक अच्छा इंसान बनाएं. ऐसी ही एक आदत है जिसे बचपन से सिखाने की सलाह दी जाती है. यह आदत है शुक्रिया अदा करना.
इंस्टाग्राम पर द पैरेंटहुड जर्नल नाम के अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जिसपर लोगों ने कमेंट्स करके अपनी सहमति भी दर्ज कराई है.
वीडियो में बताया गया है कि किस तरह बच्चे को छोटी उम्र से ही शुक्रिया कहने की आदत डलवानी चाहिए. शुक्रिया अदा करना या कहें आभारी (Grateful) होना और आभार व्यक्त करना एक गुण है. जब व्यक्ति आभार व्यक्त करता है तो वह अपने साथ-साथ दूसरों की जरूरतों और भावनाओं को बेहतर तरह से समझ पाता है.
बच्चे ग्रेटिट्यूड यानी आभार महसूस करें इसके लिए उन्हें बचपन से ही इसकी आदत डलवाई जानी चाहिए. वीडियो के अनुसार, बच्चों में इस आदत को डलवाने के लिए उन्हें थैंक्यू (Thank You) कहना सिखाएं. उन्हें सिखाएं कि जब भी कोई उनका कोई काम करे तो वे उसे थैंक्यू कहें, जैसे हाउस हेल्प को, वेटर को या फिर भाई-बहन को थैंक्यू कहना.
- सिखाएं कि जो भी बच्चों की मदद करे वे उन्हें भी थैंक्यू कहें.
- बच्चों से उन चीजों के बारे में बात करें जिनके प्रति वे ग्रेटफुल या आभारी फील करते हैं.
- बच्चों को दूसरों की मदद करना सिखाकर दयालुता (Kindness) सिखाएं.
- माता-पिता होने के नाते आपको कंसिस्टेंट रहना होगा, यानी यह आदत रोज-रोज की छोटी-बड़ी बातों से ही सिखाई जा सकती है एक दिन में बच्चे यह नहीं सीखते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में साथ दिखे कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यनNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं