विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 27, 2023

Gauri Pradhan से जानिए किस तरह गर्दन के पास की ढीली स्किन को किया जा सकता है टाइट, आसान एक्सरसाइज आएगी काम

Loose Skin Around Neck: एक्ट्रेस गौरी प्रधान की बताई यह एक्सरसाइज गर्दन के आस-पास की ढीली स्किन में एकबार फिर कसावट लाने में करेगी मदद. 

Read Time: 3 mins
Gauri Pradhan से जानिए किस तरह गर्दन के पास की ढीली स्किन को किया जा सकता है टाइट, आसान एक्सरसाइज आएगी काम
Skin Tightening: इस तरह गर्दन के आस-पास की स्किन होगी टाइट. 

Celebrity Tips: एक्ट्रेस गौरी प्रधान (Gauri Pradhan) को आपने 'कभी सास भी कभी बहु थी' और 'मेरी आशिकी तुमसे ही' जैसे बहुचर्चित शोज में जरूर देखा होगा. गौरी इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट ऊर्जा बाय गौरी पर कई तरह के स्किन केयर टिप्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में गौरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गर्दन के आस-पास की ढीली स्किन को ठीक करने की एक्सरसाइज बता रही हैं. गौरी के अनुसार इस एक्सरसाइज को रोजाना 20 मिनट करने पर गर्दन के आसपास की ढीली स्किन (Loose Skin) फिर से टाइट होगी और डबल चिन या नैक लाइंस नहीं दिखेंगी. 

डार्क सर्कल्स ने छीन ली है आंखों की खूबसूरती तो घर पर बना लीजिए क्रीम, चाहिए होंगी बस 3 चीजें 

इस एक्सरसाइज को करना बेहद आसान है. नेक एक्सरसाइज करने के लिए हाथों पर क्रीम लगाएं और उसके बाद दोनों हथेलियों को एकसाथ लेकर गले पर आगे से पीछे की तरफ लेकर जाएं. आपके हाथ आगे गले से होते हुए पीछे गर्दन तक जाने चाहिए. इस एक्सरसाइज को रोजाना 20 मिनट करने पर गर्दन की ढीली त्वचा टाइट होती नजर आने लगेगी. 

ये एक्सरसाइज भी आएंगी काम 

गर्दन की ढीली स्किन को टाइट करने के लिए और भी कुछ एक्सरसाइज आजमाई जा सकती हैं. पहली एक्सरसाइज में आपको सीधे खड़े होना है. आपके दोनों हाथ शरीर के दोनो तरफ रहने चाहिए. अब अपने दोनों कंधों को एकसाथ ऊपर की तरफ उठाएं और फिर नीचे लेकर आएं. इस एक्सरसाइज को कुछ देर इसी तरह करें. ध्यान रहे आपको हाथ नीचे ही रखने हैं और बस कंधे उचकाने हैं. 

दूसरी एक्सरसाइज करने के लिए सीधे खड़े होकर अपने दोनों हाथों को कमर पर रखें. इसके बाद दोनों कोहनी एकदम पीछे खींचे फिर आगे करें आपके कंधे भी कोहनी के साथ-साथ आगे पीछे होंगे. लेकिन, अपने हाथों को कमर पर ही रखे रहने दें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में साथ दिखे कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शरीर को भरपूर पोषण देते हैं ये 3 तरह के बीज, डाइटीशियन ने बताए इन्हें खाने के ढेरों फायदे
Gauri Pradhan से जानिए किस तरह गर्दन के पास की ढीली स्किन को किया जा सकता है टाइट, आसान एक्सरसाइज आएगी काम
Personality Test: छोटे-मोटे या कर्वी पैर हर आकार में छुपे हैं आपकी पर्सनैलिटी के राज
Next Article
Personality Test: छोटे-मोटे या कर्वी पैर हर आकार में छुपे हैं आपकी पर्सनैलिटी के राज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;