विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

बात-बात पर बच्चा बोलने लगा है झूठ छिपाने लगा है बातें, ऐसे निपटे उसकी इस आदत से जल्द नजर आएगा उसके स्वभाव में बदलाव

Child care : बच्चे का बात-बात पर झूठ बोलना स्वभाव बन गया है तो आपको इसपर सोच विचार करना शुरू कर देना चाहिए ताकि आगे चलकर बच्चा और आप किसी मुश्किल में ना पड़ जाए.

बात-बात पर बच्चा बोलने लगा है झूठ छिपाने लगा है बातें, ऐसे निपटे उसकी इस आदत से जल्द नजर आएगा उसके स्वभाव में बदलाव
Parenthood : बड़ों को देखकर भी बच्चे बोलने लगते हैं झूठ.

Parenting tips : अगर आपका बच्चा भी आजकल बात-बात में झूठ और बातें छुपाने लग गया है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है. क्योंकि यह उसके बिगड़ने या किसी मुश्किल में फंसे होने के संकेत हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए पता लगाने की आवश्यकता है, आखिर आपके लाडले व लाडली के इस स्वभाव के पीछे की क्या वजह. कई बार मां-बाप का बहुत सख्त होना भी उन्हें झूठ बोलने का आदि बना देता है. इसके अलावा आस-पास का महौल का भी बहुत फर्क पड़ता है एक बच्चे के दिमाग पर. ऐसे में एक पैरेंट्स होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बनती है कि इसके कारणों और उपायों के बारे में सोचें. आपकी थोड़ी मदद इस लेख के माध्यम से भी हो जाएगी जिसमें बच्चे के झूठ से कैसे निपटा जाए के बारे में बताया जा रहा है.

बच्चे का झूठ बालने का कारण | Reason of child lying

डांट का डर

कई मां-बाप बहुत सख्ती से पेश आते हैं बच्चों के साथ जिसके कारण वह डांट के डर से बातें छुपाने लगते हैं. ऐसे में पैरेंट्स को तो सबसे पहले अपने इस स्वभाव में बदलाव लाने की जरूरत है. उसके साथ थोड़ा ढिलाई बरतने पड़ेगी तभी वह सारी बातें खुलकर करेगा आपसे.

मां-बाप से सीखते हैं

कुछ बच्चे बड़ों को देखकर झूठ बोलने लगते हैं. ऐसे में मां बाप को बच्चों के सामने कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए. वरना वह जब समझदार हो जाएगा तो आपको इस पर पलटकर जवाब भी दे सकता है.

चोरी छिपाना

झूठ बोलने का कारण एक और होता है. अगर आप अपने बच्चे से खुलकर बात नहीं करते हैं तो वह आपसे बातें छुपाने लग जाएंगे. क्योंकि उन्हें लगेगा आप उनकी बात नहीं समझेंगे. ऐसे में आपको अपने बच्चे के साथ दोस्ताना व्यवहार अपनाना शुरू कर दीजिए.

बच्चे का बॉडी लैंग्वेज समझें | understand the body language

- जब आपका बच्चा आपसे झूठ बोले तो उसकी शारीरिक गतिविधियों पर जरूर ध्यान दीजिए. अगर वह आपसे बात करते वक्त पलकें जल्दी झपका रहा है तो मतलब की वह कुछ छुपा रहा है.

- झूठ बोलते वक्त बच्चा अगर आपसे नजर न मिलाए तो समझिए वह सही बात नहीं बता रहा है.

- आपसे बात करते वक्त चेहरा लाल पड़ जाता है या पसीना माथे पर आता है, तो मतलब वह आपसे झूठ बोलने की कोशिश कर रहा है.

झूठ से ऐसे करें डील | how to  deal with lying of kids

- जब बच्चे का झूठ पकड़ा जाए तो उसे डाटने फटकारने की बजाए कारण जानने का प्रयास करें.

- बच्चे को शांति से समझाएं कि उसके एक झूठ से कितना नुकसान हो सकता है. उससे इसपर खुलकर बात करें.

- अगर बच्चा आपसे कोई भी बात बताने में डरे तो उससे दोस्ताना रिश्ता बनाना शुरू कर दें. नहीं तो आगे चलकर झूठ बोलना आपसे उसकी आदत बन जाएगी.

- उसके दोस्त यार के बारे में पता करें. वह किन लोगों के बीच रह रहा है. कोई उसे गलत काम तो नहीं सिखा रहा है के बारे में पता करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com