विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

Oil For Long Hair: कमर तक चाहिए लंबे, घने और काले बाल तो यह 5 तेल जरूर लगाएं, फिर तेजी से बढ़ेंगे हेयर

Best oil for hair : बाल लंबे, घने और काले हो, यह सपना कर किसी का होता है. चलिए बताते हैं वह तेल जिन्हें लगाने से आपके बाल ना केवल बढ़ेंगे, बल्कि घने और काले भी होंगे.

Oil For Long Hair: कमर तक चाहिए लंबे, घने और काले बाल तो यह  5 तेल जरूर लगाएं, फिर तेजी से बढ़ेंगे हेयर
How to make long hair : आज से यह तेल लगाना कर दें शुरू, फिर देखिए कितनी तेजी से बढ़ते हैं आपके बाल.

Best Hair Oil For Hair Growth: बालों को लंबा (Long Hair) और घना करने के लिए आज भी दादी नानी तेल लगाने की सलाह देती हैं. ये बालों की देखरेख (Hair Care) के लिए बहुत जरूरी है. तेल मालिश न सिर्फ बालों और स्कैल्प (Scalp) के लिए अच्छा होता है बल्कि तनाव दूर करने में भी काम आता है. इससे बालों और स्कैल्प को पोषण मिलता है जो अच्छी हेयर केयर (Hair care) का सबसे जरूरी हिस्सा है. बाल को घना और लंबा करने में कोकोनट, ऑलिव और कैस्टर हेयर ऑयल सबसे अच्छे (Best hair oi)l माने जाते हैं. इन हेयर ऑयल से रेगुलर मसाज से बाल लंबे, घने (hair growth) और शाइनी हो जाते हैं. साथ ही झड़ने (Hair Fall) और टूटने जैसी समस्याएं भी कम हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं आपके बालों के लिए कौन से हेयर ऑयल अच्छे हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं.

इस Mother's Day पर अपनी प्यारी मां को दे सकते हैं ये 5 अनोखे उपहार, खुशी से भर जाएगा उनका दिल

 लंबे और घने बालों के लिए ये तेल हैं बेस्ट  (These Hair Oils Are Best For Long And Thick Hair)

कोकोनट ऑयल (Coconut oil)


कोकोनट ऑयल में बालों के लिए जरूरी कई गुण होते हैं. ये एंटी फंगल, एंटी बैक्टेरियल होने के कारण स्कैल्प से बैक्टेरिया और फंगस की समस्या दूर करता है. इससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या में कमी आती है, फैटी एसिड और विटामिंस से बाल घ्रने और सिल्की हो जाते हैं.

5j47s1n8

भृंगाराज ऑयल (Bhringaraj oil)


भृंगाराज ऑयल से बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है. यह बालों में नए ग्रोथ को बढ़ाता है. इसमें विटामिन D और E के साथ मैग्नीशियम और आयरन होता है जो बालों की ग्रोथ तेज करते हैं.

जोजोबा ऑयल ( Jojoba oil)
अपने हाइपो एलर्जेनिक गुण के कारण जोजोबा ऑयल बालों को मजबूत करता है. उन्हें गहराई से पोषण प्रदान कर डैमेज से बचाता है.

if2ontp8

ऑलिव ऑयल ( Olive Oil)
बालों के लिए सबसे अच्छा ऑयल ऑलिव ऑयल को माना जाता है. यह बालों के रूट्स को मजबूत करने में मदद करता है. इसमें विटामिन E, आंलिक एसिड होते हैं  जो बालों मे नई जान डाल सकते हैं.

कैस्टर ऑयल (castor oil)
कैस्टर ऑयल में विटामिन E, प्रोटीन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है. ये ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाकर बालों की सेहत ठीक करता है. इससे डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है.

castor oil

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com