Countries Celebrates Independence day on 15th August: किसी भी देश के लिए उसकी स्वतंत्रता सबसे ज्यादा जरूरी होती है. कई देशों को कड़ी लड़ाई और युद्ध के बाद स्वतंत्रता मिली है, ठीक इसी तरह से 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्रता (Independence) मिली थी, इसलिए हर साल 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 15 अगस्त को सिर्फ भारत (India) ही आजादी का जश्न नहीं मनाता, बल्कि चार और ऐसे देश हैं जो इसी दिन आजाद हुए थे. तो चलिए आज उन्हीं चार देशों के बारे में जानते हैं जो भारत के साथ अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.
मोटिवेशनल जया किशोरी ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, ये 3 चीजें लगाती हैं वह चेहरे पर
भारत ही नहीं ये देश भी 15 अगस्त को मानते हैं स्वतंत्रता दिवस
कॉन्गो
15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था और उसके 13 साल बाद 15 अगस्त 1960 के दिन ही अफ्रीका महाद्वीप के बीच में बसा लोकतांत्रिक देश कॉन्गो भी आजाद हुआ था. यहां 1880 से लेकर 1960 तक फ्रांस का कब्जा था, यह अफ्रीका महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश है.
बहरीन
एक समय बहरीन पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन करते थे, जिनसे उन्हें 15 अगस्त 1971 को आजादी मिली थी. लेकिन यहां के लोग 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस नहीं मानते, बल्कि 16 दिसंबर को जब दिवंगत शासक ईसा बिन सलमान अल खलीफा सिंहासन पर चढ़े थे उस दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
उत्तर और दक्षिण कोरिया
उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों ही देश में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, जिसे राष्ट्रीय मुक्ति दिवस कहा जाता है. इसी दिन दूसरे विश्व युद्ध के बाद कोरिया पर 35 सालों के जापानी कब्जे और औपनिवेशिक शासन को खत्म किया गया था. आजादी के 3 साल बाद कोरिया को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दो देशों में विभाजित कर दिया गया था.
लिकटेंस्टीन
लिकटेंस्टीन दुनिया का छठा सबसे छोटा देश है, इस देश पर 1866 से लेकर 1940 तक जर्मन का शासन हुआ करता था. लेकिन 15 अगस्त 1940 को देश आजाद हुआ और तब से लेकर आज तक यहां 15 अगस्त के दिन ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है और यहां पर राष्ट्रीय छुट्टी इस दिन घोषित की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं