विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 24, 2023

National Daughter's Day: आज बेटी दिवस पर अपनी नन्हीं गुड़िया को भेजें ये खास संदेश, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

Happy Daughter's Day: आज बेटी दिवस के दिन अपनी लाडली को भेजिए ये खास विशेज. देखते ही खुश हो जाएगी आपकी बिटिया. 

Read Time: 3 mins
National Daughter's Day: आज बेटी दिवस पर अपनी नन्हीं गुड़िया को भेजें ये खास संदेश, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट
Daughter's Day Wishes: बेटी का दिन बन जाएगा ये मैसेजेस पढ़कर. 

National Daughter's Day 2023: जिंदगी बेटियों के बिना अधूरी मानी जाती है. कहते हैं बेटियां ही घर की रौनक होती हैं. आज उन्हीं बेटियों का दिन है. हर साल सितंबर के चौथे रविवार के दिन बेटी दिवस (Daughter's Day) मनाया जाता है. इस चलते इस साल 24 सितंबर, रविवार के दिन राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा और पढ़ाई की आवश्यक्ता पर प्रकाश डालना और इससे जागरूक कराना है. इस दिन अपनी प्यारी गुड़िया को आप भी कुछ खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इन मैसेज (Messages) को पढ़कर उसके चेहरे पर भी दिखने लगेगी मुस्कुराहट.

White Hair: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बाल

बेटी दिवस के शुभकामना संदेश | Happy Daughter's Day Wishes 

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार
जैसे कोई सुरमय संगीत,
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत. 

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटी के बिना जीवन है सूना
उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना,
बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम
हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़
क्योंकि बेटी है जीवन का साज. 

हैप्पी डॉटर्स डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

बेटी वो जलता हुआ दिया है
जो चाहे कितनी भी आंधी क्यों न आए,
अपने घर में रौशनी,
रुकने नहीं देती.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटियों से है घर की शान है,
बेटियां है घर की जान.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा,
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम.

हैप्पी डॉटर्स डे! 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आपके पेट की गैस ने आसपास वालों को भी कर दिया है परेशान, तो रसोई की ये 5 चीजें आएंगी आपके काम 
National Daughter's Day: आज बेटी दिवस पर अपनी नन्हीं गुड़िया को भेजें ये खास संदेश, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट
किस उम्र के बाद बच्चे पी सकते हैं चाय-कॉफी, जानिए एक उम्र तक बच्चों के लिए इनका सेवन क्यों है नुकसानदायक
Next Article
किस उम्र के बाद बच्चे पी सकते हैं चाय-कॉफी, जानिए एक उम्र तक बच्चों के लिए इनका सेवन क्यों है नुकसानदायक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;