विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2018

बेहतरीन मैनीक्योर के लिए इन 4 नेल पॉलिश कोट का जरूर करें इस्तेमाल

चिपकी, धुंधली पॉलिश किसी भी मैनिक्योर की सबसे बड़ी दुश्मन होती है, लेकिन ये टॉप कोट आपकी इस परेशानी को पूरे दिन दूर रखता है.

बेहतरीन मैनीक्योर के लिए इन 4 नेल पॉलिश कोट का जरूर करें इस्तेमाल
Shiny nails free of smudges and chips? Try these picks

ऐसा माना जाता है कि ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश कोट यानी टॉप कोट के बिना मैनीक्योर पूरा नहीं होता. नेल पॉलिश लगाने के बाद ये ट्रांसपेरेंट कोट लगाना काफी फायदेमंद होता है. ये स्टेप ज्यादातर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन ये आपके नाखूनों को हानिकारक तत्वों से दूर रखता है. चिपकी, धुंधली पॉलिश किसी भी मैनिक्योर की सबसे बड़ी दुश्मन होती है, लेकिन ये टॉप कोट आपकी इस परेशानी को पूरे दिन दूर रखता है. इसके लगाने के बाद नाखूनों पर गंदगी, चिकनापन और धुंधलापन काफी लंबे समय तक दूर रहता है. इसलिए जब भी आप नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें, तो ये स्टेप एप्लाई करना न भूलें. मार्केट में कई तरह के कोट उपलब्ध होते हैं, लेकिन आज हम आपकों कुछ ऐसे ब्रांड्स के कोट बता रहे हैं, जो आपके बजट में भी है और बढ़िया काम करते हैं.

 

1. Sally Hansen Mega Shine
कौन नहीं चाहेगा कि उसके नाखून शाइनी दिखे! Sally Hansen Mega Shine ऐसा टॉप कोट है जो नाखूनों पर चमक लाने के साथ-साथ मैनिक्योर को भी लंबे समय तक टिकाए रखता है. 563 रुपये से 605 रुपये में उपलब्ध कोट को यहां खरीदें.

 

cdsi4d78

Sally Hansen की पॉलिश

 

2. China Glaze No Chip
नाखूनों की देखभाल में The China Glaze No Chip अहम रोल निभाता है, इस कोट में कैमिकल नहीं होता. 1385 से 4199 रुपये में उपलब्ध कोट को यहां खरीदें.

q7hoqp2o

China Glaze की पॉलिश

 


3. Seche Vite Dry Fast
The Seche Vite Dry Fast टॉप कोट तेजी से सूखता है और नाखूनों को चमकदार के अलावा लंबे समय तक साफ रखता है. 1572 से 1460 रुपये में उपलब्ध टॉप कोट यहां खरीदें.

 

ctnkcftg

Seche Vite की पॉलिश

 

4. Colorbar Rapid Dry
बजट में आने वाला Colorbar Rapid Dry टॉप कोट कुछ मिनटों में ही सूख जाता है और इसके बिना आपका मैनिक्योर पूरा नहीं होगा. महज 399 रुपये में उपलब्ध टॉप कोट को यहां खरीदें.

eb1qlipo

Colorbar की पॉलिश

 

Make a choice from these top coat picks for your manicure.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com