
Morning saliva for pimples: चेहरे पर पिंपल्स होना एक आम समस्या है, जिससे हर उम्र के लोग परेशान रहते हैं. खासतौर पर, टीनएजर्स और युवा इस समस्या से ज्यादा जूझते हैं. अब, चेहरे पर मौजूद ये पिंपल खूबसूरती में दाग की तरह नजर आते हैं, ऐसे में लोग इन्हें जल्दी ठीक करने के लिए तमाम तरीके खोजने में लग जाते हैं. इसके लिए कुछ लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कई घरेलू नुस्खें आजमाते हैं. इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है बासी लार यानी सुबह उठते ही बिना ब्रश किए मुंह की लार को पिंपल्स पर लगाना.
आपने अक्सर दादी-नानी को कहते हुए सुना होगा कि बासी लार लगाने से पिंपल्स जल्दी सूख जाते हैं और त्वचा साफ हो जाती है। लेकिन क्या यह सच में असरदार है? आइए जानते हैं-
कितना असरदार है ये नुस्खा?
मामले को लेकर एनआईएच (National Institute of Health) द्वारा एक शोध किया गया. इस शोध में चार लोगों के सलाइवा यानी लार के सैंपल लिए गए. वहीं, रिसर्च के नतीजों में देखा गया कि ह्यूमन सलाइवा क्यूटीबैक्टीरियम एक्नेस (Cutibacterium acnes) और स्टैफिलोकोकस एपिडर्मिडिस (Staphylococcus epidermidis) नामक बैक्टीरिया को रोकने में प्रभावी ढंग से काम करती है.
बता दें कि ये बैक्टीरिया ही आमतौर पर एक्ने का कारण बनते हैं. न्यूनतम अवरोधक गतिविधि (Minimum Inhibitory Activity) और डिस्क डिफ्यूजन टेस्ट (Disc Diffusion Assay) से यह साबित हुआ कि लार में इन बैक्टीरिया को रोकने की क्षमता होती है. इसके अलावा, रिसर्च के दौरान यह भी पाया गया कि सुबह की तुलना में दोपहर की लार बैक्टीरिया को रोकने में सबसे अधिक प्रभावी थी.
Badshah ने अचानक घटा लिया इतना वजन, फैंस ने लगाए ये दवा लेने के आरोप, क्या वाकई इससे जल्दी कम हो जाता है मोटापा?
एनआईएच से अलग कुछ अन्य रिपोर्ट्स के नतीजे भी बताते हैं कि बासी लार में लाइसोजाइम (Lysozyme) नामक एंजाइम पाया जाता है, जो भी बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होता है. ऐसे में बासी लार को चेहरे पर लगाने से पिंपल को ठीक करने में मदद मिल सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
तमाम फायदों से अलग बासी लार लगाने से पहले कुछ सावधानी बरतना भी जरूरी हो जाता है. जैसे-
- जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें बासी लार से जलन या खुजली हो सकती है. सेंसिटिव स्किन पर ये नुस्खा आजमाने से बचें.
- लार में बैक्टीरिया भी होते हैं और अगर इसे गंदे हाथों से लगाया जाए तो पिंपल्स बढ़ सकते हैं.
- अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है, तो लार लगाने से ये परेशानी और बढ़ सकती है.
बता दें कि अब तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो ये साबित करता हो कि बासी लार लगाने से पिंपल्स पूरी तरह ठीक हो सकते हैं. ये कुछ हद तक बैक्टीरिया को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है और इससे आपको फायदा मिल सकता है, लेकिन यह हर व्यक्ति की त्वचा के लिए सही नहीं हो सकता. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको बार-बार पिंपल्स होते हैं, तो बेहतर होगा कि आप डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं