
Badshah Weight Loss: मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स हैरान है. दरअसल, वीडियो में रैपर बेहद दुबले-पतले नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को चौंका दिया है. एक ओर जहां फैंस उनके इस नए लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कइयों ने अचानक हुए वेट लॉस को लेकर सवाल भी उठाए हैं. नेटिजन्स का कहना है कि रैपर ने ओज़ेम्पिक (Ozempic) लेकर वेट लॉस किया है. अब, इस कमेंट पर कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये Ozempic है क्या और क्या वाकई इसे खाने से जल्दी मोटापा कम किया जा सकता है?
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यहां हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं. आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-
क्या है ओजेम्पिक? (What is Ozempic?)
बता दें कि ओज़ेम्पिक एक खास तरह की दवा है, जिसे मुख्य रूप से टाइप-2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस दवा सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को ज्यादा बढ़ने नहीं देता है. ऐसे में अमेरिकी फ़ूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (U.S. Food and Drug Administration) ने साल 2017 में इसे खासकर टाइप-2 डायबिटीज (Diabetes) पेशेंट्स के लिए मंजूरी दी थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों से इसे वेट लॉस से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ये आसान घरेलू नुस्खे शरीर का वॉटर वेट कर सकते हैं कम, 1 महीने में मोटा पेट हो सकता है पतलाक्या वाकई ओज़ेम्पिक से कम हो जाता है मोटापा?ओज़ेम्पिक से मोटापा कम होता है या नहीं, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि यह दवा भूख को कम करने और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मददगार है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई सेलेब्स के इस दवा के इस्तेमाल की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि, बादशाह या अन्य किसी भी बॉलीवुड सेलेब ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
तमाम जानकारी से अलग बता दें कि बिना डॉक्टर की सलाह के इस तरह की दवाओं का सेवन हानिकारक हो सकता है. ऐसे में वेट लॉस के लिए ओज़ेम्पिक का सेवन करना चाहिए या नहीं, इसे लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं