विज्ञापन

99% लोगों को नहीं पता पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को साफ करने का सही तरीका, डॉक्टर से जानें हाईजीन की ये बात

Private Part Hygiene: अक्सर ज्यादातर लोग प्राइवेट पार्ट के हाईजीन का खास खयाल नहीं रखते हैं, जिसके चलते उन्हें खतरनाक इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.

99% लोगों को नहीं पता पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को साफ करने का सही तरीका, डॉक्टर से जानें हाईजीन की ये बात
पुरुष ऐसे रखें हाईजीन का खयाल

Private Part Hygiene: साफ-सफाई यानी हाईजीन हमारी डेली लाइफ का पार्ट होना चाहिए. खाने से लेकर अपनी बॉडी के हाईजीन का हमें ध्यान रखना होता है. इनमें से ज्यादा चीजें तो लोग करते हैं, लेकिन प्राइवेट पार्ट हाईजीन की जब बात आती है तो लोग इसे अक्सर इग्नोर कर देते हैं. जबकि इस एरिया की साफ सफाई सबसे ज्यादा जरूरी होती है, ऐसा नहीं करने पर कई तरह के इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. पुरुषों में अक्सर ये चीजें देखने के लिए मिलती है, जब सफाई नहीं रखने से बीमारी होती है. आज हम डॉक्टर के टिप्स के साथ आपको ये बता रहे हैं कि कैसे आप प्राइवेट पार्ट के हाईजीन का खयाल रख सकते हैं. 

किन चीजों से होता है इंफेक्शन?

अक्सर देखा गया है कि जो लोग अपने प्राइवेट पार्ट को ठीक से साफ नहीं रखते हैं और इसकी सफाई को इग्नोर करते हैं, उन्हें कई तरह के इंफेक्शन होते हैं. इसमें सबसे ज्यादा आम फंगल इंफेक्शन होता है, जिससे खुजली और रैश होते हैं. ठीक से ड्राई नहीं रखने और ज्यादा पसीना आने पर ये समस्या हो सकती है. इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों में ये तेजी से फैलता है. गंदगी रखने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे पेशाब करते हुए दर्द और मस्से तक हो सकते हैं. 

प्रेग्नेंसी के दौरान कब और कितने खाने चाहिए खजूर, क्या इससे भी हो सकता है मिसकैरेज?

क्या कहते हैं डॉक्टर?

इस मामले को लेकर यूट्यूब पर स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अर्चना लोखंडे ने बताया है कि पुरुषों को किस तरह से अपने प्राइवेट पार्ट के हाईजीन का खयाल रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि पेशाब करने के बाद प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए, ये ध्यान रहे कि नमी होने से फंगल इंफेक्शन हो सकता है. साथ ही आपके अंडरवेयर भी इसका कारण हो सकते हैं. ध्यान रहे कि हर दिन या फिर हर दूसरे दिन अपना अंडरवेयर बदलें. 

  • ध्यान रहे कि केमिकल वाले साबुन प्राइवेट पार्ट पर यूज न करें, इसके लिए नॉन सेंटेड चीजें इस्तेमाल करें. 
  • अंडरवेयर को अच्छी तरह से सुखाना चाहिए, गीले अंडरवेयर पहनने से दिक्कत हो सकती है. 
  • टाइट कपड़े पहनने से भी दिक्कत हो सकती है, ध्यान रहे कि आपके प्राइवेट पार्ट में कम से कम पसीना हो. 
  • पार्टनर से संबंध बनाने के बाद कई लोग प्राइवेट पार्ट को साफ नहीं करते हैं, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. 
  • शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुरुषों को अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह से धोना चाहिए, इसके बाद इसे तौलिए से ड्राई करना चाहिए. 

इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

डॉक्टर का कहना है कि लोगों को प्राइवेट पार्ट को लेकर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए. अगर खुजली हो रही है तो आप इसे इग्नोर न करें, इसके अलावा अगर आपको इंटरकोर्स के बाद कोई दर्द हो रहा है या फिर प्राइवेट पार्ट में कोई बदलाव दिख रहा है तो भी खतरा हो सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com