Neem Aloevera Soap : खूबसूरती बनाए रखने के लिए स्किन (Skin) की देखभाल जरूरी होती है. आजकल मार्केट में कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आ गए हैं. जिनका पइफेक्ट हमारी स्किन पर भी देखने को मिलता है. इसलिए जरूरी है कि स्किन प्रोडक्ट्स केमिकल फ्री रहें. स्किन हेल्थ बनाए रखने के लिए स्किन का पीएच लेवल मेंटेन रखना चाहिए. लेकिन आजकल मार्केट में केमिकल वाले साबुन आ गए हैं, जिनके इस्तेमाल से पीएच लेवल काफी ज्यादा हो जाता है और त्चचा को नुकसान पहुंचाता है. इन केमिकल प्रोडक्टस से अपनी स्किन को बचाने के लिए आप घर पर बना नेचुरल सोप का इस्तेमाल कर सकती हैं. स्किन की नमी और सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए नीम और एलोवेरा से नेचुरल बाथ सोप बना सकती हैं. Video में देखें इसे बनाने का तरीका.
सिर धोने के बाद भी बाल दिखते हैं ऑयली तो यह हो सकता है कारण, जानिए कैसे दूर होगी Greasy Hair की दिक्कत
नीम-एलोवेरा साबुन के फायदे (Benefits Of Neem Aloevera Soap)
- पिंपल्स से लेकर दाग-धब्बे को हटाने में रामबाण की तरह काम करता है.
- औषधीय गुणों के चलते स्किन बेदाग और चमकदार बनती है.
- एलोवेरा और नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे स्किन के दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं.
- इस नेचुरल साबुन के इस्तेमाल से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल जाता है.
- इस सोप के इस्तेमाल से स्किन पहले से ज्यादा क्लीन होती है.
नीम-एलोवेरा साबुन बनाने की सामग्री
- हल्दी - 1 चम्मच
- नीम की पत्तियां - 2 मुट्ठी
- साबुन के सांचे - 4
- एलोवेरा - 2 मीडियम साइज
- साबुन बेस - 250 ग्राम
घर पर इस तरह बनाएं नीम-एलोवेरा सोप
1. सबसे पहले एलोवेरा जेल की पत्तियों को अच्छी तरह धोएं और उसे छील लें.
2. अब सारा एलोवेरा एक बर्तन में निकाल लें.
3. एक मिक्सी जार में एलोवेरा और नीम की पत्तियां धोकर डाल लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.
4. अब एक बर्तन में 1 गिलास पानी डालकर गर्म कर लें.
5. अब साबुन के बेस के छोटे-छोटे टुकड़े करें और गर्म पानी में डाल दें.
6. जब साबुन अच्छे से मेल्ट हो जाए तो उसे ठंडा होने के लिए रख दें.
7. इसके बाद इसमें नीम और एलोवेरा का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं.
8. अब इस मिक्सचर को साबुन के सांचे डालें और करीब 2 घंटे तक फ्रिज में रख दें.
9. इसके बाद साबुन अच्छी तरह सेट हो जाएगा और इसे सांचे से अलग कर लें.
10. नीम- एलोवेरा साबुन तैयार है, इसे इस्तेमाल कर सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.