विज्ञापन

Poonam Dhillon ने बताया अपनी दमकती त्वचा का राज, कहा इस फेस पैक को लगाने पर निखार जाएगी त्वचा

Poonam Dhillon Face Pack: सेलेब्स की तरह ही ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप भी सेलेब्स के बताए स्किन केयर हैक्स आजमाकर देख सकती हैं. यहां एक ऐसे ही फेस पैक का जिक्र किया जा रहा है जो एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों अपने चेहरे पर लगाती हैं.

Poonam Dhillon ने बताया अपनी दमकती त्वचा का राज, कहा इस फेस पैक को लगाने पर निखार जाएगी त्वचा
Face Pack For Glowing Skin: चेहरे पर इस फेस पैक को लगाती हैं पूनम ढिल्लों.

Celebrity Skin Care: पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिनकी त्वचा बढ़ती उम्र में भी निखरी और दमकती हुई नजर आती है. पूनम की स्किन 63 की उम्र में भी खूबसूरती की मिसाल लगती हैं और इसका राज है उनका अपनी स्किन का ख्याल रखना. पूनम बाजार से लाई हुई क्रीम्स तो लगाती ही हैं, साथ ही चेहरे पर घर पर फेस पैक्स बनाकर भी लगाती हैं. यहां ऐसे ही एक फेस पैक (Face Pack) का जिक्र किया जा रहा है जो पूनम को दोस्त बिंदू कोहली ने बताया था और अब वे उसे बनाकर आयदिन अपने चेहरे पर लगा लेती हैं. आप भी जानिए पूनम की खूबसूरती का राज.

3 महीने बाद होने वाली है शादी तो इस फेस पैक को लगाना कर दीजिए शुरू, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनाएं

पूनम ढिल्लों ग्लोइंग स्किन के लिए लगाती हैं यह पैक

पूनम ने बताया कि इस फेस पैक को तैयार करने के लिए वो अंदाजतन 2 चम्मच बेसन लेती हैं और उसमें गाढ़ा दही डालती हैं. दही भी 2 चम्मच ही डालना है और 2 ढक्कन या चम्मच के बराबर इसमें ग्लिसरिन डालें. अब आधा चम्मच हल्दी, थोड़ा शहद और आधे नींबू का रस इसमें डाल लें. इस पैक को अच्छे से मिक्स करें. इस तरह मिलाएं कि बेसन की गांठ इसमें ना रह जाए.

स्मूद पेस्ट बनाएं और अगर जरूरत पड़े या पैक ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें शहद, ग्लिसरिन या नींबू का रस डालकर इसे पतला करें. आखिरी स्टेप के लिए पानी में थोड़े अलसी के बीज डालें. इस पानी को अच्छे से पकाएं. जब पानी उबल जाएगा तो जैली की तरह नजर आने लगेगा. इस जैल को चेहरे पर लगा सकते हैं.

कैसे लगाएं चेहरे पर

इस फेस को चेहरे पर लगाने से पहले अलसी के बीजों के जैल (Flaxseeds Gel) को चेहरे पर लगाएं. इसके बाद फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. पूनम ढिल्लों का कहना है कि इस फेस पैक से त्वचा बेदाग और चमकदार नजर आने लगती है.

क्यों फायदेमंद है यह फेस पैक

बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है तो वहीं इसमें दही मिलाकर लगाने पर स्किन की टैनिंग भी कम होती है. इसके साथ ही, नींबू के रस से स्किन को ब्लीचिंग गुण मिलते हैं और चेहरा साफ नजर आता है. औषधीय गुणों से हल्दी स्किन को निखारने का काम करती है और शहद से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं जो त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स भी देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com